Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Nora Fatehi : कैमरे के सामने ही ब्रा ठीक करने लगी नोरा, दिख गए प्राइवेट पार्ट्स!

मुंबई – नोरा फतेही की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में नोरा फतेही व्हाइट ड्रेस में पापाराजी के सामने पोज देती दिखाई पड़ रही हैं। नोरा फतेही जहां खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं वहीं जब भी वह बाहर निकलती हैं तो पापाराजी उनका एक भी मोमेंट मिस नहीं करना चाहते हैं। हाल ही में सड़क पर जब पापाराजी ने व्हाइट ड्रेस में नोरा फतेही की तस्वीरें क्लिक कीं तो इस बीच वह ओप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।

दरअसल, सामने आई फोटोज में नोरा ने सफेद रंग की ड्रेस में क्लीवेज शो करती नजर रही है। वे फोटोग्राफर्स को भी जमकर पोज देती दिखी। नोरा फतेही की ड्रेस जब नीचे खिसकने लगी तो उन्होंने कैमरा के सामने ही इसे किसी एडजस्ट किया। नोरा फतेही कैमरा के सामने ही अपनी ड्रेस को एडजस्ट करने लगीं और ये तस्वीरें कैमरा में कैद हो गईं।

सामने आई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नोरा इस दौरान हर एंगल से बेहद हॉट लग रही थीं। नोरा के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने व्हाइट ड्रेस को व्हाइट हील्स के साथ टीम अप किया था। एक ने नोरा फतेही के कपड़ों पर कमेंट करते हुए लिखा- पागल लड़की। एक बोला- भैया ऐसा लोगों को तो देश से निकाल ही देना चाहिए। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- अश्लीलता परोस रहे है ये लोग।

इसी तरह एक ने कमेंट करते हुए लिखा- इतने भी कपड़े क्यों पहने है। एक अन्य बोला- इतना खुला रखा है, क्या कपड़ा कम पड़ गया था। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- क्यों भारत की संस्कृति की ऐसी तैसी कर रहे हो तुम लोग, दूसरे देश से आकर हमारे देश को खराब कर रहे हो।

Back to top button