Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जाने क्यों? सलमान खान की वजह से करण जौहर रोने लगे

मुंबई – डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने बॉलीवुड में कई फिल्मे बनाई है। उनकी गिनती बॉलीवुड की बड़ी और प्रमुख हस्तियों में होती है। बता दे बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’, शाहरुख़, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान जैसे सितारों के साथ बनी इस फिल्म को लोगो ने खूब पसंद किया था।

कुछ कुछ होता है देखी होगी तो आपको पता होगा कि फिल्म में सलमान का कैमियो रोल था | फिल्म में काजोल की शादी सलमान से होने जा रही होती है। इसीलिए फिल्म में एक वेडिंग सीन भी था, जिसके शूट के दौरान करण जौहर रोने लग गए थे। दरअसल इस सीन के लिए करण सलमान को सूट पहनाने वाले थे, लेकिन सलमान ने कुछ और पहनने की इच्छा जताई। सलमान ने कहा कि “उनके पास एक बेहतरीन आइडिया है, वे शादी में टॉर्न जीन्स और टी शर्ट पहनेंगे। अभी तक कहीं पर भी किसी ने भी ऐसा नहीं देखा होगा, लोगों को ये देखकर मजा आ जाएगा।”

करण सलमान से कहते है कि उन्हें सूट पहनना होगा, शादी के लिहाज से यही बेस्ट है। लेकिन सलमान मना कर देते है, और अपनी बात पर अड़ जाते है। इसके बाद करण सलमान को जब समझाकर थक जाते है, तो वे रोने लगते है और कहते है कि ये उनकी प्लीज ये मेरी पहली फिल्म है।

Back to top button