x
कोरोनाभारत

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 4,868


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर देश में दस्तक दे चुकी है। देश में कोरोना बेकाबू रफ्तार के साथ बढ़ रहा है। लगातार कोरोना वायरस के नए मामले सामने आते जा रहे है। साथही में कोरोना का नया डेल्टा वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ते जा रहे है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले आए है जबकि 442 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 60406 कोरोना मरीज ठीक हुए है। इसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 60 लाख 510 हो गए है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख 55 हजार 319 हो गई है। कोरोना महामारी से देश में अब तक कुल 4 लाख 84 हजार 655 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। एक दिन में 60,405 मरीज ठीक हुए है जबकि अब तक कुल 3,46,30,536 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे है। भारत में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 11.05 प्रतिशत हो गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 9.82 प्रतिशत है। अब तक कुल 69.52 करोड़ टेस्ट हुए है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान की बात की जाए तो अब तक वैक्सीन की कुल 1,53,80,08,200 खुराकें लोगों को लगाई गई है। पिछले 24 घंटे में दिए गए 85,26,240 डोज भी शामिल है।

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच इसके नए वेरिएंट के भी 407 नए मामले दर्ज किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन नए आंकड़ों के साथ देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,868 पहुंच गई है। मंगलवार को 428 और सोमवार को 410 नए मामले दर्ज किए गए थे। देश के कुल मरीजों में से अब तक 1,805 ओमिक्रॉन से ठीक भी हो चुके है। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 1281 ओमिक्रॉन के मरीज है। दूसरे नंबर पर राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मरीज है।

बता दे की ओमिक्रॉन के मामले पश्चिम बंगाल में 294, उत्तर प्रदेश में 275, गुजरात में 236, तमिल नाडु में 185, हरियाणा में 162, तेलंगाना में 123, ओडिशा में 102. आंध्र प्रदेश में 54, बिहार में 27, पंजाब में 27, गोवा में 21, जम्मू-कश्मीर में 13, मध्य प्रदेश में 10, असम में 9, उत्तराखंड में 8, छत्तीसगढ़ में 5, मेघालय में 5, अंडमान एंड निकोबार में 3, चंडीगढ़ में 3, पुद्दुचेरी में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और मणिपुर में 1 दर्ज किया गया है।

Back to top button