Close
मनोरंजन

केएल राहुल ने अथिया शेट्टी को बताया चोर -जाने क्यों ?

मुंबई – सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में यह भी खबरें आई थीं कि अथिया और केएल राहुल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन एक्ट्रेस के पिता सुनील शेट्टी ने इस बात को अफवाह बता कर खारिज कर दिया था। हालांकि अथिया (Athiya Shetty Instagram) और केएल राहुल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते नजर आ जाते हैं। कई बार दोनों में सोशल मीडिया पर नोकझोंक भी होती है, जो फैन्स को काफी पसंद आती है।

अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया है। इस तस्वीर में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी सिर पर कैप लगाकर जीभ निकालती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में अथिया बेहद ही क्यूट लग रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की गोल कैप लगाई हुई है। केएल राहुल (KL Rahul) ने अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्यूटेस्ट हेट चोर।’ साथ ही क्रिकेटर ने दिल की इमोज भी कमेंट में बनाई है। हालांकि केएल राहुल के इस कमेंट पर अथिया ने अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है। केएल राहुल के इस कमेंट से पता चलता है कि अथिया ने क्रिकेटर की ही कैप लगाई हुई है।

अथिया शेट्टी ने साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में अथिया के साथ सूरज पंचोली लीड रोल में थे। अथिया शेट्टी आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं।

Back to top button