Close
मनोरंजन

द कश्मीर फाइल्स’ के मेकर्स भगवान राम के नाम ख़रीदेगे Adipurush की 10 हजार टिकटें

मुंबई – मेगा बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) 16 जून को सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली है. इससे पहले ही’आदिपुरुष’ के मेकर्स को एक बड़ा तोहफा मिल गया है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कार्तिकेय 2’ के मेकर्स ने फिल्म की 10 हजार टिकट दान करने का फैसला लिया है.

“आदिपुरुष को सेलिब्रेट करने का मौका है। श्रीराम के प्रति मेरी आस्था के कारण मैंने ये तय किया है कि ‘आदिपुरुष’ के दस हजार टिकट खरीदूंगा और तेलंगाना के सरकारी स्कूल, अनाथ आश्रम और वृद्धाश्रम को दान करूंगा। अगर आप यह टिकट पाना चाहते हैं तो इस फॉर्म में अपनी डिटेल्स भर दें।” अभिषेक अग्रवाल के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

अभिषेक अग्रवाल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. उनके इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत अच्छी पहल है सर’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जय श्री राम, बहुत अच्छा काम है ये अभिषेक, आदिपुरुष को आज की पीढ़ी को देखने की जरूरत है.

फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है. गौरतलब है कि ‘आदिपुरुष’ 16 जून को बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जहां प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं, जो इसमें लंकापति रावण का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं, सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नागे महाबली हनुमान की भूमिका में दिखेंगे.

Back to top button