Close
मनोरंजन

Bigg Boss 16 में एक साथ नजर आएंगे जय भानुशाली और पत्नी माही विज

मुंबई – सलमान खान (Salman Khan) के शो को लेकर ऐसा माना जा रहा था कि टीवी एक्टर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के बाद अब उनकी पत्नी माही विज ‘बिग बॉस 16’ में कदम रखेंगी। इस बात को लेकर माही विज से बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम ने सवाल जवाब भी किये। ‘बिग बॉस 16’ पर चुप्पी तोड़ने के साथ-साथ माही विज ने ‘बिग बॉस 15’ में जय भानुशाली की परफॉर्मेंस पर भी चर्चा की।

माही विज ने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ में कदम रखने की बात पर जवाब देते हुए कहा, “कभी न नहीं कहना चाहिए। लेकिन हां, अभी के लिए तो ना ही है। मैं अपनी बेटी तारा को छोड़ना नहीं चाहती, वह अभी बहुत छोटी है।” इससे इतर जय भानुशाली की परफॉर्मेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए माही विज ने कहा कि मुझे मालूम है कि जय ने पूरी ईमानदारी से अपना गेम खेला, साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति पर गर्व भी जताया।

माही विज ने ‘बिग बॉस 15’ में बनी जय भानुशाली की नेगेटिव इमेज को लेकरकहा, “मुझे लगता है कि दर्शक बहुत भोले हैं और जो भी उन्हें दिखाया जाता है, वह केवल वही देखते हैं। मैंने सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे वो शो देखा है और मैं जय पर गर्व करती हूं। कम से कम वह अपने आत्मसम्मान और गरीमा के साथ ‘बिग बॉस’ से बाहर आया।”

Back to top button