Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Video : 26 साल बाद मिलिंद सोमन ने धोती पहने किया रैंप वॉक, मलाइका अरोड़ा हुई फ़िदा

मुंबई – मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. एक्टर के फिटनेस के चर्चे हमेशा चाहने वालों के बीच होते रहते हैं. ऐसे में मिलिंद सोनम इन दिनों एमटीवी के शो सुपरमॉडल ‘ऑफ द ईयर 2’ में नजर आ रहे हैं. इस शो में मिलिंद ने बेहद खास अंदाज में रैंप वॉक किया है. इस दौरान के मिलिंद का लुक तेजी से वायरल हो रहा है.

मिलिंद का वीडियो इन दिनों वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो रैंप वॉक करते दिखाई दे रहे हैं.मिलिंद का इस दौरान फैंस को एक ऐसा लुक देखने को मिला है, जिसको देखकर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हैरान हो गई हैं. सुपरमॉडल ऑफ द ईयर टू के नए प्रोमो वीडियो में यह देखा जा सकता है कि मिलिंद सोमन धोती पहनकर रैंप वॉक कर रहे हैं। अपने इस स्पेशल अंदाज में मिलिंद सोमन बहुत हॉट लग रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मिलिंद सोमन के साथ इस शो की कंटेस्टेंट्स भी पोज कर रही हैं।

मिलिंद सोमन ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने अपने कैप्शन में यह बताया है कि वह 26 साल बाद धोती पहनकर रैंप पर उतरे हैं। मिलिंद सोमन का यह अंदाज देखकर उनकी काफी तारीफ हो रही है। एक बार फिर मिलिंद सोमन ने सुर्खियां बटोर ली हैं। मिलिंद सोमन को 26 साल पहले अलीशा चिनॉय के गाने मेड इन इंडिया में धोती पहने देखा गया था। एमटीवी के शो सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2 में एक बार से मिलिंद सोमन ने अपना यह लुक रीक्रिएट किया है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. लोग कमेंट कर मिलिंद सोमन (Milind Soman) की बॉडी और हॉट अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स यहां तक कह रहे हैं कि मिलिंद सोमन को मैच करना किसी भी मॉडल के लिए असंभव है. अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो मिलिंद सोमन ‘पौराशपुर’ में नजर आए थे. वहीं, मलाइका अरोड़ा भी लगातार अलग-अलग शोज को जज करती रहती हैं. कुछ समय पहले वो इंडियाज बेस्ट डांसर को जज करते हुए दिखाई दी थीं.

Back to top button