x
भारत

सूरत में बड़ा हादसा, केमिकल टैंकर से गैस लीक, 6 मजदूरों की मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

सूरत – गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक टैंकर से गैस लीक होने से छह मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस टैंकर को सचिन जीआईडीसी में खड़ा किया गया था। हाल के दिनों में सूरत में इस तरह की तीसरी घटना हुई है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस वक्त 30 से 35 मजदूर वहां सो रहे थे।

गैस लीक होने पर वहां सो रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगीं। जीआईडीसी में यह घटना देर रात हुई। टैंकर से गैस लीक होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में से दो की पहचान हुई है। बताया जा रहा है कि 8 लोग अभी वेंटिलेटर पर हैं।

जानकारी के मुताबिक एक प्रिंटिंग मिल के पास एक टैंकर चालक जहरीला केमिकल नाले में डाल रहा था तभी उसमें से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। पुलिस पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Back to top button