x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Seema Haider की फिल्म का पहला पोस्टर रिवील ,कराची टू नोएडा’ का थीम सॉन्ग इन दिन होगा रिलीज़


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई –सीमा हैदर हर जगह दिखाई दे रही है, इन दिनों देश में हर तरफ पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आई सीमा हैदर की ही चर्चा है.प्यार की खातिर गैरकानूनी तरीके से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर बन रही फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है. मेकर्स ने फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है और इसका पहला गाना भी 20 अगस्त को रिलीज़ कर दिया जाएगा. फिल्म कराची टू नोएडा की इन दिनों खूब चर्चा है

इन दिनों पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। सीमा हैदर पर अब फिल्म भी बनने जा रही है और वो अपने फिल्मी सफर के लिए एकदम तैयार भी है।पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ बन रही है. जिसका काम तेजी से किया जा रहा है. इस बीच जल्द ही फिल्म का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा, जिसकी तारीख भी सामने आ गई है. 20 अगस्त को फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का थीम सॉन्ग ‘चल पड़े हैं हम..’ लॉन्च किया जाएगा. वहीं जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन ने फिल्म को पोस्टर लॉन्च कर दिया है, जिसमें सीमा के तीन अलग-अलग रूप दिखाए गए हैं.

सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीणा के प्यार की इन दिनों हर तरफ चर्चा है. इसी कहानी को प्रोड्यूसर अमित जानी पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस फरहीन फलक सीमा हैदर के किरदार में नज़र आने वाली है. इस फिल्म का निर्देशक भरत सिंह कर रहे हैं.सीमा हैदर की फिल्म कराची टू नोएडा का पहला गाना 20 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा. प्रोड्यूसर अमित जानी ने खुद ट्विटर पर इसका पोस्टर जारी कर एलान किया है. गाने को प्रीति सरोज ने गाया है और लिरिक्स प्रोड्यूसर अमित जानी ने ही लिखे हैं. इस फिल्म को जानी फायरफॉक्स के बैनर तले बनाया जा रहा है.कराची टू नोएडा फिल्म का जो पहला पोस्टर जारी हुआ है, उसमें सीमा हैदर के तीन लुक दिखाए गए हैं. एक्ट्रेस फरहीन फलक का लुक सीमा हैदर से काफी मिलता जुलता नज़र आ रहा है. एक लुक में वो हिजाब में नज़र आ रही हैं. दूसरे लुक में बाल खुले हैं और चेहरे पर शिकन और परेशानी दिखाई दे रही है, जबकि तीसरे लुक में सीमा हैदर को साड़ी में दिखाया गया है. सिर पर उनके साड़ी का पल्लू है और माथे पर बिंदिया भी है.

सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी बेहद अनोखी है. पाकिस्तान के कराची की सीमा हैदर और राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सचिन मीणा को मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलते खेलते प्यार हो गया. दोनों की मोहब्बत इस हद तक परवान चढ़ी की चार बच्चों की मां सीमा हैदर अपना सब कुछ छोड़ कर छिपते छिपाते पाकिस्तान से भारत आ गई और सचिन के साथ रहने लगीं. पर दब राज़ खुला तो हंगामा मच गया. सीमा और सचिन कानून के पचड़े में फंस गए. अब दोनों पर फिल्म भी बनाई जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली में बड़े स्तर पर फिल्म की स्टारकास्ट के लिए ऑडिशन भी रखा गया है. इस दिन सचिन मीणा-गुलाम हैदर सहित फिल्म के 50 से अधिक किरदारों की कास्टिंग के लिए ऑडिशन किया जाएगा. इस दौरान दिल्ली में देश भर से सैकड़ों थिएटर और फ़िल्मी कलाकार जुड़ेगें. जिसकी तैयारियां भी तेजी से की जा रही है.

सीमा हैदर के किरदार के लिए पहले ही चयन हो चुका है. फिल्म में सीमा का किरदार मॉडल फरहीन फलक निभाएंगीं. फरहीन इससे पहले सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा में भी पाकिस्तान की एंकर के रूप में नजर आ चुकी हैं.सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से फिल्म बनाई जा रही है. फिल्म को मेरठ के फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी बना रहे हैं.सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी को लेकर सब लोग काफी चर्चा कर रहे हैं. कैसे पबजी खेलते हुए सीमा और सचिन को प्यार हुआ और फिर वो पाकिस्तान से अपने प्यार को पाने के लिए सीमा चार बच्चों के साथ बिना दस्तावेजों के हिन्दुस्तान पहुंच गई. जिसके बाद दोनों को भारत की पुलिस और जांच एजेंसियों की पूछताछ का सामना भी करना पड़ा.

Back to top button