Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह को Kiss करते हुए फोटो शेयर की

मुंबई – मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) काम से वक्त निकालकर पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ छुट्टियां बिताने का मौका निकाल ही लेती हैं। अब नेहा और रोहनप्रीत एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए फ्रांस के पेरिस शहर में हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नेहा ने वहां से कई तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उनका रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। एफिल टावर के सामने खड़े होकर नेहा और रोहनप्रीत सिंह एक दूसरे को किस कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)

नेहा कक्कड़ ने लिखा- “प्यार का शहर पेरिस दिखने में बेहद सुंदर है लेकिन तब ही जब तुम मेरे आस-पास हो, तुम्हारे बगैर नहीं। माई लव रोहनप्रीत सिंह।”

पेरिस दुनिया के रोमांटिक शहरों में से एक है। ऐसे में नेहा और रोहनप्रीत के लिए भला इससे बेहतर क्या जगह हो सकती है। लुक्स की बात करें तो नेहा ने लाल रंग का खूबसूरत सा ड्रेस पहन रखा है। वहीं रोहनप्रीत सिंह नेऑफ व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया।

Back to top button