Close
मनोरंजन

अभिषेक कुमार को गाली देने के बाद कृष्णा श्रॉफ ने ऑन कैमरा मानी गलती

मुंबई – खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही है. इस शो के लिए कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर फैंस को रोज नए-नए अपडेट्स दे रहे हैं. इसी कड़ी में अभिषेक कुमार रोज अपना एक व्लॉग तैयार करते हैं, जिससे फैंस को नई जानकारी मिलती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. लेकिन इस बार अभिषेक के व्लॉग में कुछ नई जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने उनको खूब गालियां दी हैं. साथ ही उनका निमृत कौर अहलूवालिया के साथ भी झगड़ा हो गया है.

अभिषेक कुमार का व्लॉग

अभिषेक कुमार अपना डेली रूटीन का व्लॉग बनाते हैं। उन्होंने लेटेस्ट व्लॉग यूट्यूब पर अपलोड किया। जिसमें वह करण वीर मेहरा, गश्मीर महाजनी और अदिति शर्मा के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उसमें कृष्णा श्रॉफ भी दिखाई देती हैं, जिनको एक्टर अपना अच्छा दोस्त बताते हुए उनका परिचय देते हैं। इसके बाद ये भी बताते हैं, ‘इसने मुझे कल गालियां दी हैं गालियां…।’

कृष्णा ने अभिषेक को दीं गालियां

अभिषेक कुमार ने यूट्यूब पर लेटेस्ट व्लॉग अपडेट किया है. इसमें वह करण वीर मेहरा, अदिति शर्मा और गश्मीर महाजनी के साथ नजर आ रहे हैं. इसके बाद उनके व्लॉग में कृष्णा श्रॉफ भी नजर आ रही हैं. कृष्णा के आते ही अभिषेक उनको अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हैं साथ ही कहते हैं, ‘इसने कल मुझे गालियां दी हैं गालियां…’. इसके बाद कृष्णा श्रॉफ अभिषेक को गले लगाती हैं और ऑन कैमरा उनसे माफी भी मांगती हैं.

कृष्णा श्रॉफ ने मांगी अभिषेक से माफी

इसके बाद कृष्णा श्रॉफ एक्टर को साइड से गले लगाती हैं और उनसे माफी मांगती हैं। कहती हैं, ‘मुझे माफ कर दो। मैं माफी मांगती हूं।’ अभिषेक खुलासा करते हैं कि इसने मुझे गालियां दी हैं। आप इसे देखेगं। मैंने कहीं पढ़ा था कि चुप रहना सबसे अच्छा बदला है। इसके बाद कृष्णा, अभिषेक की तारीफ करती हैं और कहती हैं कि वह कसम खा रही है और उन्होंने इससे सीख ली है।

Back to top button