Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शाहरुख़ खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का ट्रेलर हुआ आउट

मुंबई – फिल्म ‘जवान’ का जब से ऐलान हुआ है तभी से फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। तमिल निर्देशक एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर साउथ ही नहीं, बॉलीवुड में भी खासा बज है। शाहरुख खान की पठान फिल्म के ब्लॉकबस्टर के बाद फैंस को अब किंग खान की फिल्म ‘जवान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब इस बेसब्री का अंत हुआ है।

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में शाहरुख खान बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में एक्टर एक्शन अंदाज में दिख रहे है। एक्ट्रेस नयनतारा और दीपिका पादुकोण का लुक भी फिल्म में काफी धांसू है। ट्रेलर में शाहरुख खान पहली बार गंजे नजर आ रहे है। इससे पहले शाहरुख खान कभी भी अपनी किसी फिल्म के लिए गंजे नहीं हुए थे।

फिल्म जवान को मेकर्स पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करने की तैयारी में है। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी भाषा में भी जारी करेंगे। फिल्म जवान एक हाई एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में लेडी सुपरस्टार और टॉलीवुड के दमदार एक्ट्र्रेस नयनतारा भी अहम रोल में नजर आएंगी। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का एलान 22 जून को रेड चिलिज एंटरटेनमेंट ने किया था और ये फिल्म 2023 में 7 सितंबर को रिलीज होगी।

Back to top button