x
लाइफस्टाइल

शादीशुदा जिंदगी में दूरियां ला रहा आपसी मनमुटाव,इन तरीकों से पार्टनर से मांगे माफी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः किसी भी रिश्ते में लड़ाई झगड़ा होना आम बात है, लेकिन जरूरी ये है कि आप अपने झगड़े को जल्द से जल्द खत्म करके दोबारा प्यार से रहें. इसके लिए आपको कई बार अपनी गलती न होने पर भी पार्टनर से माफी मांगनी पड़ जाती है. वैसे अपने पार्टनर से बिना गलती के माफी मांगने में कोई बुराई नहीं है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि माफी मांगने के चक्कर में हम कुछ ऐसी बात बोल जाते हैं जिससे रिश्ता और भी बिगड़ जाता है. इस स्थिति में जरूरी है कि पार्टनर को मनाने तरीके पर ध्यान दिया जाए.

शादीशुदा जिंदगी में दूरियां ला रहा आपसी मनमुटाव

जब दो पार्टनर शादी के बंधन में बंधते हैं, तो उनकी जिंदगी की नई शुरुआत होती है और साथ ही उनके जीवन में सबकुछ बदल जाता है। इस रिश्ते में प्यार, सम्मान, ईमानदारी और सच्चाई की जरूरत होती है, क्योंकि तभी जाकर ये प्यार का रिश्ता आगे बढ़ पाता है। वहीं, इस रिश्ते में जितना प्यार होता है उतने ही लड़ाई-झगड़े भी इसी रिश्ते में होते हैं। पार्टनर एक-दूसरे से रूठते हैं, नाराज होते हैं और फिर मान भी जाते हैं। लेकिन कई बार आपकी छोटी सी गलती या जाने-अनजाने में हुई आपकी गलती की वजह से आपके पार्टनर आपसे नाराज हो जाते हैं और फिर आपको उन्हें मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जो हो सकता है कि आपकी मदद कर पाएं और आपके पार्टनर आपको माफ कर पाएं। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना ही समझदारी

हर इंसान अपनी लाइफ में कभी न कभी गलतियां जरूर करता है. हालांकि, अपनी गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना ही समझदारी की निशानी होती है. कई बार हम अपने पार्टनर के साथ बिना वजह बहस और लड़ने लगते हैं. खासतौर पर अगर हमारी गलती होने के बावजूद हम अपने पार्टनर से काफी लड़ने लग जाते हैं, ऐसे में रिश्ता मजबूत होने के बजाय टूटने लगता है. अगर आप भी अपने पार्टनर से गलती होने के बावजूद गलती नहीं मांगते हैं तो यह आपके रिश्ते को और अधिक खोखला बना सकता है. वहीं, अगर आप गलती को सुधारकर पार्टनर से माफी मांगना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी टिप्स फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं पार्टनर से माफी मांगने के टिप्स क्या हैं?

पार्टनर से कैसे मांगे माफी?

खासकर एक्सपर्ट्स ये सलाह देते हैं कि लड़ाई होने पर आपको अपने पार्टनर को कुछ टाइम के लिए अकेला छोड़ देना चाहिए लेकिन अगर समय ज्यादा हो जाए और आपके पार्टनर ने बात करने की कोशिश नहीं की तो आप खुद पहल कर लें. पार्टनर को मनाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रख लें नहीं तो वो और भी नाराज हो सकते हैं.

पछतावा जाहिर करें

कुछ लोग अपनी गलती को सीधे तौर पर मान लेते हैं और तुरंत sorry बोल देते हैं. लेकिन ऐसा करने से आपका पार्टनर गुस्से में इसके अलग अलग मतलब निकाल सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप जब भी माफी मांगे तो अपने शब्दों पर खास ध्यान दें जिससे आप अपनी बात भी रख दें और पार्टनर को बुरा भी न लगे.

एक-दूसरे से करें बातचीत

बातचीत हर समस्या का सबसे आसान समाधान होता है। अगर आप और आपके पार्टनर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा या मनमुटाव हुआ है, तो आप बातचीत के जरिए इसे सुलझा सकते हैं। किसी भी रिश्ते में समय और कोशिश के साथ ही बात करना भी काफी जरूरी होता है। ऐसे में बातचीत कर एक-दूसरे को समझें और समस्या का हल निकालने की कोशिश करें।

टोन का रखें ख्याल

अगर आप अपने पार्टनर से माफी मांगना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने टोन में सुधार रखें. माफी मांगने के दौरान आपको थोड़ा नर्म पेश आने की जरूरत होती है. अगर आप कड़क आवाज में या फिर एटीट्यूट के साथ माफी मांगते हैं तो इससे जाहिर होता है कि आप सिर्फ फॉर्मैलिटीज के लिए माफी मांग रहे हैं.

एक-दूसरे को समय जरूर दें

इन दिनों हर कोई अपने काम में काफी व्यस्त है। ऐसे में लोगों के पास समय की काफी कमी हो चुकी है। लेकिन आप भले ही अपने काम में कितना ही बिजी क्यों न हों,हमेशा कोशिश करें कि अपने पार्टनर के लिए समय जरूर निकालें। वहीं, अगर आपके रिश्ते में किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है, तो एक-दूसरे को समय जरूर दें। ऐसा करने से न सिर्फ आपका बिगड़ा हुआ रिश्ता सुधर जाएगा, बल्कि आपके पाटर्नर को यह अहसास भी होगा कि वह आपके लिए खास है।

मांफी मांगने से पहले गुस्से को करें शांत

अगर आप किसी बात से गुस्सा हैं और गुस्से के साथ पार्टनर से माफी मांग रहे हैं तो हो सकता है कि आपकी माफी के साथ नाराजगी भी दिखे. ऐसे में बात बिगड़ भी सकती है. इसलिए पार्टनर से माफी मांगने से पहले अपने गुस्से को शांत करें

दिल से मांगे माफी

सॉरी कह देने से माफी मिल जाए यह जरूरी नहीं है, क्योंकि कभी-कभी आपके सॉरी से ज्यादा आपका व्यवहार बताता है कि आप अपने में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए सॉरी बोलने से पहले यह विश्वास दिलाएं कि आप दिल से माफी मांगना चाहते हैं. पार्टनर को यह एहसास दिलाएं कि आपको अपनी गलती का एहसास हो चुका है. इसके अलावा अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज है तो आपको उनके जज्बातों को समझने की कोशिश करनी चाहिए. ऐसे में जबरदस्ती उनके सिर पर न चढ़ें.

माफी मांगने से हिचकिचाएं नहीं

अक्सर ऐसा होता है कि किसी लड़ाई-झगड़े में अपनी गलती होने पर भी लोग उसे स्वीकार नहीं करते हैं। कई बार गुस्से में आपको अपनी गलती का अहसास नहीं हो पाता, लेकिन जब गुस्सा शांत होने पर अगर आपको अपनी गलती का अहसास हो, तो माफी मांगने में शर्मिंदगी महसूस न करें। अगर आप अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं, तो बिना किसी इगो या हिचकिचाहट के तुरंत अपनी गलती मानकर माफी मांग लें।

अपनी गलती मानें

लड़ाई के बाद अक्सर बहस इसी बात की रहती है कि गलती किसकी है, इस चक्कर में कई कपल के बीच लड़ाई सुलझ नहीं पाती है. दरअसल, लड़ाई के दौरान अक्सर हम ऐसी बात बोल जाते हैं जिससे सामने वाले को तकलीफ पहुंचती है. लेकिन गुस्से में हम कई बार अपनी बातों को गलत नहीं मानते हैं. इसलिए लड़ाई खत्म होते ही हमें सबसे पहले अपनी कही गई बातों के लिए माफी जरूर मांगनी चाहिए.

गिफ्ट दें

लड़ाई के बाद पार्टनर को मनाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उनसे माफी मांगने के लिए उनके पसंदीदा चीजें उन्हें गिफ्ट करें. गिफ्ट हर किसी को पसंद आते हैं, इससे उनका मूड सही हो सकता है. आप चाहें तो अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल डिश बना सकते हैं.

बदलाव का वादा करें

जिस वजह से लड़ाई हुई है उस गलती को दोबारा न दोहराएं. इसके लिए आप अपने पार्टनर को इस बात का विश्वास दिलाएं कि आप फिर ये गलती नहीं करेंगे. लेकिन ध्यान रहे कि वादा करने के बाद आप दोबारा ये गलती भूलकर भी न करें. ऐसा करने से आपका रिश्ता खराब हो सकता है.

माफी मांगे

कुछ गलतियों के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से माफी मांगें. ऐसी गलतियों के लिए आप सिर्फ सॉरी न बोलें बल्कि अपने पार्टनर से गुजारिश करें कि वो आपको माफ कर दें.

गलतफहमियों को करें दूर

समय के अभाव के चलते आजकल लोग अपना ज्यादातर समय घर से बाहर पार्टनर दूर ही बिताते हैं। ऐसे में कई बार छोटी-मोटी बातों को लेकर बड़ी गलतफहमियां हो जाती हैं। ऐसे में यह गलतफहती रिश्ते को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि अपने रिश्ते में किसी भी तरह का कोई शक या गलतफहमी घर न करने दें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने पार्टनर हर बात शेयर करें।

कई बार नजरअंदाज करना ही समझदारी

अक्सर यह देखा जाता है कि किसी भी बात को लेकर शुरू हुई लड़ाई आगे बढ़ते-बढ़ते एक-दूसरे की कमियों तक पहुंच जाती है। बहस के दौरान आप अक्सर एक-दूसरे की कमियों को बताते हुए सामने वाले को हराने की कोशिश में लग जाते हैं। लेकिन ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए काफी हनिकारक होता है। क्योंकि बहस में आप भले ही जीत हासिल कर लें,लेकिन आपका रिश्ता हार जाता है। इसलिए लड़ाई के दौरान कोशिश करें कि आप एक-दूसरे की कमियों को नजरअंदाज करें और चुप रहने की कोशिश करें।

सरप्राइज देकर

पार्टनर से माफी मांगने के लिए आप उनके लिए सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। आपका छोटा सा सरप्राइज आपके पार्टनर को खुश करने के साथ ही आपको माफी भी दिला सकता है। आप उनके लिए कोई गाना तैयार कर सकते हैं या कोई कविता तैयार कर सकते हैं। जैसे ही वे घर में आएं और आप कैंडल की रोशनी में उनके लिए गाना या कविता गाएं और आखिर में उनसे माफी भी मांग लें। इससे आपकी बात बन सकती है

उपहार देकर

जब आपसे जाने-अनजाने कोई गलती हो गई है तो आप अपने पार्टनर से उपहार देकर माफी मांग सकते हैं। इसके लिए आप उनके कमरे में या अन्य जगहों पर उनके लिए उपहार रख सकते हैं और इसी उपहार के साथ एक नोट में अपनी माफी भी लिख सकते हैं। उम्मीद है कि आपके पार्टनर उपहार पाकर आपको माफ कर दें।

कैंडल लाइट डिनर

माफी मांगने के लिए एक और तरीका काम आ सकता है, और वो है कैंडल लाइट डिनर का प्लान करना। आप अपने पार्टनर के लिए या तो घर पर उनकी पसंद का खाना बना सकते हैं या फिर बाहर किसी अच्छे होटल में कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था कर सकते हैं। उम्मीद है कि आपके पार्टनर को ये डिनर काफी पसंद आएगा और शायद आपको वे माफी भी दे दें।

खास संदेश लिखकर

अगर आपसे कोई गलती हो गई है, और आप अपने पार्टनर से माफी मांगने का तरीका खोज रहे हैं तो आप उनके लिए कोई खास संदेश लिख सकते हैं। आप ऐसा कर सकते हैं कि खास संदेश को एक कागज पर लिखकर डाइनिंग टेबल, बाथरूम, अलमारी में, टेबल आदि जगह पर रख सकते हैं। ये खास संदेश वाला नोट आपके पार्टनर की नाराजगी दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।

सरप्राइज प्लान कर सकते हैं

सरप्राइज मिलने की खुशी बेहद अलग होती है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से माफी मांगना चाहते हैं तो ऐसे में आप उनके लिए कोई सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। उदाहरण के लिए खाने में उनकी कोई पसंदीदा चीज बना सकते हैं, बाहर कैंडल लाइट डिनर के लिए ले जा सकते हैं, उन्हें कोई ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जो बहुत समय से लेने की सोच रहे हों आदि। इससे आपके पार्टनर की नाराजगी दूर हो सकती है।

कविता लिख सकते हैं/कोई गाना गा सकता है

पार्टनर से अगर आप किसी चीज को लेकर माफी मांगना चाहते हैं, तो आप उनके लिए कविता लिख सकते है। कविता के भाव में अपनी बात उनको बताएं और उनसे माफी मांग लें। इसके अलावा आप उनका कोई पसंदीदा गाना भी उनके लिए गा सकते हैं। इसके जरिए भी आप अपनी बात अपने पार्टनर तक पहुंचा सकते हैं।

ट्रिप प्लान कर सकते हैं

कई बार जब आपके पार्टनर आपसे नाराज होते हैं, तो उनका मूड चेंज करके भी आप उनसे माफी मांग सकते हैं। आप उनके साथ कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं। कोई ऐसी जगह जहां पर आप काफी समय से जाने की सोच रहे हों, कोई ऐसी जगह जो आपके पार्टनर की पसंदीदा जगह हो, कोई ऐसी जगह जहां से आपके पार्टनर की यादें जुड़ी हों। ऐसी जगह पर आप सरप्राइज ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

Back to top button