x
टेक्नोलॉजी

Xiaomi 12 सीरीज के स्मार्टफोन जल्द होने वाले है लॉन्च


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – चीन की कंपनी Xiaomi स्मार्टफोन लवर्स के लिए खुशखबरी लेकर आयी है। Xiaomi 12 सीरीज़ कंपनी की आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ होगी, जिसकी लॉन्च तारीख कई बार लीक्स का हिस्सा बन चुकी है। Xiaomi 12 सीरीज़ चीनी मार्केट में आगामी 28 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इस सीरीज़ के तहत कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। Xiaomi 12 सीरीज़ में Xiaomi 12, Xiaomi 12X, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12 Ultra स्मार्टफोन शामिल हो सकते है। इन फोन के साथ एक वॉच भी दस्तक दे सकती है।

पुरानी रिपोर्ट में भी जानकारी सामने आ चुकी है कि कंपनी 28 दिसंबर को चीनी मार्केट में तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, वो फोन होंगे Xiaomi 12X, Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro। हाल ही में फोन TENAA और 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट हुए थे, जहां मालूम चला था कि फोन शाओमी 12 और शाओमी 12 प्रो फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा जबकि शाओमी 12 एक्स फोन में Snapdragon 870 प्रोसेसर मिल सकता है।

शाओमी 12 सीरीज के फोन लॉन्चिंग से पहले जाने-माने टिप्स्टर ने इस अपकमिंग सीरीज के फोन की लाइव वीडियो शेयर किया है। इसमें फोन का कलर, डिजाइन और बैक पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप नजर आता है। वीडियो के आखिर में इसे शाओमी 12 बताया गया है।

Xiaomi 12 स्मार्टफोन के संभवित फीचर्स :

  • 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  • Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर
  • ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • Dual SED Flash
  • 6.28 इंच का एमोलेड डिस्प्ले
  • 120Hz का रिफ्रेश रेट
  • 12 GB तक रैम और 256 GB तक स्टोरेज
  • Full-HD+ (1,920×1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन
  • इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर
  • डायमेंशन 152.7x 70.0×8.6 mm
  • 4500mAh की बैटरी
  • 30W का वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और 10W का रिवर्स चार्जिंग सिस्टम

Back to top button