x
बिजनेस

Jio इस नए साल में लेकर आया है अपने यूजर्स के लिए तोहफा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – Reliance Jio अपने कस्टमर्स के लिए रिलायंस जियो नया प्लान लेकर आया है। जियो के नए प्लान सस्ते होने के साथ ही यूजर्स के लिए काफी काम के साबित हो सकते है। नए साल आने ही वाला है और ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियों समेत टेलीकॉम कंपनियां भी अपने यूजर्स को लुभाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए नए साल का शानदार ऑफर पेश किया है।

अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अब आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। कंपनी ने वोडाफोन आइडिया, बीएसएनल, एयरटेल सहित सभी नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल फ्री कर दी है। अब 1 जनवरी, 2021 से जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए IUC (इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज) नहीं देना होगा। इस ऑफर के तहत यूजर्स को हाई स्पीड डाटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही प्लान में कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे है। अगर आप अधिक डाटा का लाभ उठाना चाहते है तो आपके लिए यह एक बेहतरीन प्लान हो सकता है। Jio ने अपने यूजर्स के लिए इस प्लान की कीमत 2,545 रुपये है। यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

इस प्लान के तहत यूजर्स को डेली 1.5GB डाटा का लाभ मिलेगा। यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी के दौरान कुल 504GB डाटा प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है। प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS भी प्राप्त होंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स को Jio के सभी ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। अभी तक जियो का कोई भी प्लान लेने पर यूजर्स को प्लान के हिसाब से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए फ्री मिनट मिलते थे। फ्री मिनट खत्म हो जाने के बाद यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अलग से आईयूसी रिचार्ज करना होता था। अब 1 जनवरी के बाद से इसकी जरूरत नहीं होगी। अब यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनमिलिटेड फ्री कॉलिंग कर सकेंगे।

इससे पहले भी कंपनी ने पिछले दिनों ही अपने यूजर्स को शानदार तोहफा देते हुए 91 रुपये वाला प्लान पेश किया था। जो कि कई शानदार बेनिफिट्स से लैस है। Jio का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 50 SMS भी दिए जा रहे है।

अक्टूबर माह में Jio ने लगभग 22 लाख यूजर्स जोड़े है। इस बात का खुलासा ट्राई की रिपोर्ट में हुआ। वहीं जियो के कुल यूजर्स की बात करें तो इसके यूजर्स की संख्या करीब 40 करोड़ है। वायरलाइन सब्सक्राइबर्स की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर में सबसे ज्यादा 2,45,912 ग्राहक जोड़ें हैं। हालांकि मोबाइल यूजर्स जोड़ने के मामले में अक्टूबार माह में एयरटेल ने जियो को पीछे छोड़ दिया।

Back to top button