x
बिजनेस

51,000 रुपये से शुरू होने वाली ये बाइक्स देती है शानदार माइलेज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में आवागामी के लिए निजी तौर पर यूज होने वाले वाहनों में शामिल बाइक को भी सड़क पर दौड़ाना मुश्किल हो चला है। आप भी इस बात को लेकर चिंतित है, तो हम आपको बताने जा रहे है भारतीय बाजार में मौजूद उन 5 बाइक्स के बारे में जो अपने बेहतरीन माइलेज से आपकी जेब पर पड़ रहे दवाब को कम करेंगी। इन बाइक्स में आपको हर महीने भारी बचत होगी।

भारतीय कंपनी Hero MotoCorp, Bajaj और TVS की ऐसी कई बाइक है, जो कम कीमत में शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है। इन टॉप-5 बाइक्स में Hero HF 100 से लेकर Bajaj CT100 और TVS Sport, Bajaj Platina 100 और Honda SP-125 जैसी बाइक्स की दमदार मौजूदगी दिखाई देगी। ये बाइक्स स्टाइल के मामले में भी कम नहीं है। BS6 इंजन ये लैस ये बाइक्स एक लीटर में 100/L तक का माइलेज देती है। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट रहेगी।

Hero HF 100 :
Hero HF 100 में 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.91 bhp का पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 9.1 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। Hero HF 100 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,900 रुपये है। यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है।

Bajaj Platina :
Bajaj Platina 100KS में 102cc का BS6 कम्पलाइंट इंजन दिया गया है। यह इंजन 8bph की पावर और 8nm का टाॅर्क जेनरेट करता है। यह इंजन ईंधन-इंजेक्शन प्रणाली का के साथ चार-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। यह बाइक 96.9 KM/L का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी कीमत 51,667 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।

TVS Sport :
TVS कंपनी की यह बाइक माइलेज में अच्छा प्रदर्शन करती रही है। इस बाइक में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड ईंधन-इंजेक्ट इंजन दिया गया है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 110.12 km का माइलेज देने का रिकॉर्ड बना चुकी है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 95KM/L है। इस बाइक की कीमत 54,850 रुपए से शुरू होती है।

Hero HF Deluxe :
माइलेज के मामले में हीरो की दूसरी सबसे अधिक पंसदीदा बाइकोंं में से एक HF Deluxe की कीमत 50,200 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इस बाइक में 97.2 cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, एयर कूल्ड OHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 7.91 hp का पावर और 6000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 83 KM/L का माइलेज देती है।

Bajaj CT100 :
इसमें 102cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.9 PS का पावर और 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार मिलता है। Bajaj CT100 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53,696 रुपये है। यह बजाज की सबसे सस्ती बाइक है।

Hero Splendor Plus :
वर्षों से सबसे अधिक पंसद की जाने वाली Splendor को कंपनी ने नया स्टाइल दिया है। Splendor Plus BS6 में 100cc में सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 Rpm पर 7.91 Bhp की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Hero Splendor+ में 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक 87 KM/L का माइलेज देती है। इस बाइक की कीमत 59,750 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।

Honda SP-125 :
इसमें पावर के लिए 123.94cc का 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 8kW का मैक्सिमम पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 65 Kmpl का माइलेज मिलता है। इसके ड्रम वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,947 रुपये है, जो इसके डिस्क वैरिएंट पर 83,242 रुपये तक जाती है। यह होंडा की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है।

Back to top button