x
बिजनेस

सुंदर पिचाई को 2022 में मिली भारी-भरकम सैलरी -जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. इकोनॉमिक स्लोडाउन के बीच टेक और आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. गूगल (Google) की मूल कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) में नौकरियों में बीते दिनों काफी छंटनी की गई है। नौकरियों में कटौती के बीच कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई (CEO Sundar Pichai) को भारी-भरकम वेतन मिला है। साल 2022 में सुंदर पिचाई (Sundar Pichai Net Worth) को मिले वेतन के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। गूगल कितनी बड़ी कंपनी है, इसपर आज किसी को कोई शंका नहीं होगी, इस लिहाज से पिचाई दुनिया के कुछ शक्तिशाली लोगों में गिने जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका नेटवर्थ 1310 मिलियन डॉलर के आसपास है.

पिचाई के नेतृत्व में गूगल को अपने प्रमुख विज्ञापनों एवं यूट्यूब बिजनेस से मुनाफा हुआ। इस दौरान कंपनी ने मशीन लर्निंग, हार्डवेयर और क्लाउड कंप्यूटिंग में भी निवेश किया है। वहीं, कंपनी ने बताया है कि स्टॉक अवार्ड के कारण पिचाई को सैलरी इतनी ज्यादा मिली है। उनके वेतन में करीब करीब 218 मिलियन डॉलर यानी 17.88 अरब रुपये स्टॉक अवार्ड के शामिल हैं। कंपनी की रसोई इन दिनों में बंद कर दी गई है. एक इंटरनल मेमो के मुताबिक, कंपनी ने लैपटॉप जैसे पर्सनल इक्विपमेंट पर खर्च भी बंद कर दिया है. टेक दिग्गज गूगल ने भी अपने कर्मचारियों को एक ईमेल के माध्यम से बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल कम कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाएगा. गूगल इंडिया ने 400 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और कुछ प्रभावित कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा को साझा करने के लिए लिंक्डइन का सहारा लिया.

Google की पैरेंट कंपनी शुक्रवार को फाइलिंग के अनुसार, स्टॉक अवार्ड को छोड़ दिया जाए तो उनका वेतन की पिछले साल 6.3 मिलियन डॉलर थी। वहीं पिछले तीन वर्षों में उनका वेतन 2 मिलियन डॉलर पर था। बता दें कि 20 जनवरी को गूगल के सीईओ ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में बताया था कि ग्लोबल लेवल पर लगभग 12,000 लोगों की छंटनी की जाएगी, जो कुल वर्कफोर्स का 6 प्रतिशत से ज्यादा है। गौरतलब है, इस महीने की शुरुआत में छंटनी पर विवाद के बाद सैकड़ों गूगल कर्मचारियों ने कंपनी के लंदन कार्यालय से इस्तीफा दे दिया था।

Back to top button