Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

OPPS…शाहरुख खान की फिल्म Lion की कहानी हुई LEAK

मुंबई – बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लॉयन’ (Lion) की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे साउथ के जाने-माने डायरेक्टर ऐटली (Atlee) बना रहे हैं। फिल्म ‘लॉयन’ से कुछ दिनों पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि किंग खान इसमें ‘मनी हाइस्ट’ के प्रोफेसर की तरह एक चोरी को अंजाम देते दिखाई देंगे। अगर ताजा रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की बेसिक कहानी यही है लेकिन ‘लॉयन’ में शाहरुख खान का डबल रोल होगा। शाहरुख खान फिल्म में बाप-बेटे दोनों के किरदारों में दिखाई देंगे, जिसमें से एक किरदार (बेटा) पूरी ट्रेन को हाईजैक करेगा।

फिल्म ‘लॉयन’ की शूटिंग आर्यन खान मामले (Aryan Khan Case) और कोरोना महामारी (Coronavirus) की वजह से बीच-बीच में अटकती रही है। खबरें हैं कि शाहरुख खान जल्द ही ‘लॉयन’ के एक्शन सीन्स शूट करने के लिए चेन्नई के लिए रवाना होंगे। फिल्म से जुड़े सूत्र ने दैनिक भास्कर को जानकारी दी है कि, “देश में इन दिनों जैसे हालात हैं, उन्हें देखते हुए लॉयन के एक्शन सीन्स की शूटिंग केवल तेलंगाना में ही संभव है। तेलंगाना के कोविड नियम बाकी राज्यों से थोड़े नरम हैं। रामोजी फिल्म सिटी शहर से थोड़ी दूर है और यहां आम लोगों की भीड़ नहीं लगती है। शाहरुख खान रामोजी फिल्म सिटी के स्टूडियोज में ही लॉयन के एक्शन सीन्स शूट करेंगें।” फिल्म ‘लॉयन’ में किंग खान का एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा। शाहरुख ने लम्बे समय से एक्शन फिल्म में हाथ नहीं आजमाया है। आप ‘लॉयन’ देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

शाहरुख खान ने 90 के दशक में कई फिल्में ऐसी कीं, जिनमें उनके किरदार नकारात्मक थे। इसके बाद वो रोमांटिक फिल्मों की ओर बढ़ चले। ऐटली की ‘लॉयन’ से वो एक बार फिर से नकारात्मक किरदारों की तरफ बढ़ रहे हैं। ‘लॉयन’ में वो नवीं बार नकारात्मक किरदार निभाते दिखाई देंगे। शाहरुख को दर्शकों ने नकारात्मक किरदारों में काफी पसंद किया है, ऐसे में ऐटली की ‘लॉयन’ दर्शकों को पुराना शाहरुख खान देने में कामयाब हो सकती है।

Back to top button