x
टेक्नोलॉजी

सावधान! अपने Android फोन से तुरंत हटाएं ये 7 ऐप्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Mobile सिक्योरिटी सॉल्यूशन फर्म Pradeo ने एंड्रॉयड फोन यूजर्स को पुराने जोकर मैलवेयर के नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट किया है। इस मैलवेयर ने ऑफिशियल गूगल प्ले स्टोर के कई नए ऐप्स को इनफेक्ट किया है। जोकर मैलवेयर की वापसी गूगल प्ले स्टोर पर होती रहती है। पता चलने पर गूगल इंफेक्टेड ऐप्स को बैन भी करता रहता है।

जोकर मैलवेयर को सबसे पहले साल 2017 में डिटेक्ट किया गया था। तब से लेकर अब तक साइबर अपराधी इस वायरस का सहारा एंड्रॉयड यूजर्स को हार्म करने के लिए कर रहे हैं। अब जोकर मैलवेयर को एक ऐसे ऐप पर पाया गया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। ये ऐप Color Message है। मोबाइल सिक्योरिटी सॉल्यूशन फर्म Pradeo ने पाया है कि ये ऐप जोकर मैलवेयर से इंफेक्टेड है। सिक्योरिटी फर्म ने इस वायरस को Fleecewear के तौर पर कैटेगराइज़ किया है। ये वायरस क्लिक्स को रेप्लिकेट करता है और SMS को कैप्चर करता है। ऐसा करके ये यूजर्स को बिना पता चले पेड प्रीमियम सर्विसेज के लिए सब्सक्राइबर करवा देता है।

Color Message ऐप 16 दिसंबर तक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद था। हालांकि, अब गूगल ने इस ऐप को स्टोर से बैन कर दिया है। लेकिन, संभव है कि आपने इसे पहले डाउनलोड किया हो और ये ऐप आपके फोन में मौजूद हो। ऐसे में अगर ये ऐप आपको फोन में हो तो तुरंत इसे डिलीट करें। सिक्योरिटी फर्म ने Color Message के अलावा भी कुछ ऐसे ऐप्स की पहचान की है जिनमें जोकर मैलवेयर मौजूद है।

इन ऐप्स को भी डिलीट करें –

Safety AppLock

Convenient Scanner 2

Push Message-Texting&SMS

Emoji Wallpaper

Separate Doc Scanner

Fingertip GameBox

Back to top button