Close
मनोरंजन

बिग बॉस ओटीटी 2 : सलमान खान ने शानदार प्रोमो किया रिलीज

मुंबई – सलमान खान उन फिल्मी सितारों में से एक हैं, जिन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखते ही अपार सफलता हासिल की.हिंदी सिनेमा के भाईजान ने भारतीय टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के होस्ट के रूप में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. हालांकि, जब फेमस शो को अपना डिजिटल वर्जन ‘बिग बॉस ओटीटी’ मिला, तो सलमान खान इसके पहले सीज़न का हिस्सा नहीं थे.

सलमान खान ने आज आगामी रिएलटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 का शानदार प्रोमो रिलीज कर दिया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने बताया है कि इस बार जनता है असली बॉस. बिग बॉस ओटीटी को खुद सलमान खान होस्ट करेंगे. इसका आगाज 17 जून से जियो सिनेमा पर होने जा रहा है. सलमान खान आखिरी बार 21 अप्रैल को रिली हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे. उनकी आगामी फिल्म टाइगर 3 है, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.

‘जियो सिनेमा’ के शेयर किए गए ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के दिलचस्प प्रोमो में सलमान खान स्टेज पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.स्टेज पर उनके साथ कई डांसर्स भी डांस कर रही हैं.बिग बॉस ओटीटी के दूसरे प्रोमो में बताया गया है कि आखिर शो कब से शुरू होगा। ये 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम करेगा और इसे हर कोई फ्री में देख सकेगा।

Back to top button