x
मनोरंजन

मोहनीश बहल मां नूतन की फिल्में न देखने और सलमान खान संग ‘दुश्मनी’ तक जाने जाते है


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अभिनेता मोहनीश बहल (Mohnish Bahl) का जन्म 14 अगस्त 1961 को मुंबई में हुआ था। मोहनीश, बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नूतन के बेटे हैं। मोहनीश बहल ने एक ओर जहां संस्कारी किरदारों से दिल जीता तो वहीं सलमान खान (Salman Khan) से ‘दुश्मनी’ भी ली। मोहनीश बहल ने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है।

मोहनीश की शुरुआती फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थीं, लेकिन फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से उन्हें सक्सेस मिली। फिल्म में मोहनीश, सलमान खान से पंगा लेते नजर आए थे। वहीं इसके बाद ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ साथ ‘हैं में उन्होंने सलमान के संस्कारी बड़े भाई बनकर दर्शकों का दिल जीता। सलमान और मोहनीश अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और ‘हम आपके हैं कौन’ के 25 साल पूरे होने पर उन्होंने बताया था कि जब वो और सलमान दोनों फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे तो साथ में जिम जाते थे। उन दिनों सलमान इतनी कंजूसी करते थे कि जिम के पैसे ही नहीं देते थे तब उनकी फीस मोहनीश भरा करते थे।

एक ओर जहां मोहनीश बहल की इमेज एक संस्कारी इंसान की बनी थी तो बाद में उन्होंने खूब निगेटिव रोल्स भी निभाए। मोहनीश बहल ने कई फिल्मों में विलेन बनकर दर्शकों का दिल जीता, अधिकतर फिल्मों में वो दौलत या लड़की के पीछे पड़े रहते थे और आखिर में हीरो से मात खाते थे। मोहनीश बहल ने टीवी शोज में भी काम किया और दिल जीता। टीवी शो ‘संजीवनी’ के लिए आज भी दर्शक मोहनीश बहल को याद करते हैं।

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि मोहनीश बहल, बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नूतन के बेटे हैं। लेकिन मोहनीश ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई। न्यूजट्रैक लाइव की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहनीश अपनी मां नूतन की फिल्में देखकर बहुत इमोशनल हो जाते हैं और ऐसा भी कहा जाता है मां की फिल्में देखने के बाद मोहनीश अपनी मां को याद कर रोने लगते हैं इसी वजह से वे उनकी फिल्में नहीं देखते हैं।

मोहनीश बहल ने 1983 में फिल्म बेकरार से अपने करियर की शुरूआत की थी। फिल्म में उन्होंने प्रदीप का किरदार निभाया था। इसके बाद वो तेरी बाहों में, मेरी अदालत, पुराना मंदिर और इतिहास जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि मोहनीश बहल को पहचान 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से मिली। मोहनीश की हिट फिल्मों की लिस्ट में’राजा हिंदुस्तानी’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘अस्तित्व’, ‘फोर्स’, ‘जय हो’, ‘प्रोम जोग’, ‘राजा की आएगी बारात’, ‘लाडला’, ‘डांसर’, ‘दीवाना’, ‘बोल राधा बोल’, ‘एक ही रिश्ता’, ‘अधिक आवारा’, ‘वादा रहा’,’हम आपके हैं कौन’ आदि शामिल हैं।

Back to top button