x
खेलट्रेंडिंग

IND VS NZ : न्यूजीलैंड के लिए बहुत बुरी खबर, विलियमसन को ‘छोड़ना’ होगा क्रिकेट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – माइक हेसन ने पूर्व कीवी क्रिकेटर इयान स्मिथ से बातचीत में कहा कि विलियमसन को अगर कोहनी के दर्द से निजात पानी है तो इसका एकलौता इलाज सर्जरी ही है. हेसन ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि विलियमसन उस जगह पहुंच चुके हैं जहां सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है. मैं जानता हूं कि विलियमसन बेहद परेशान होंगे क्योंकि उन्हें काफी आराम दिया गया है और उनकी कोहनी अबतक ठीक नहीं हुई है. पिछले 18 महीनों में विलियमसन ने काफी मैच छोड़े हैं.’

हेसन ने आगे कहा, ‘विलियमसन को हाल ही में कूल्हे की चोट लगी थी लेकिन उनकी कोहनी की चोट काफी समय से चली आ रही है. मुझे लगता है कि उन्हें एक समय चुनना होगा और ऑपरेशन कराना होगा. कुछ समय क्रिकेट से दूर रहकर उन्हें पूरी तरह चोट से निजात मिलेगी.’

केन विलियमसन चोट के चलते मुंबई टेस्ट नहीं खेल पाए. केन विलियमसन की कोहनी का दर्द फिर उभरा और उन्हें टीम मैनेजमेंट ने आराम दे दिया. नतीजा न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी मुंबई में ताश के पत्तों की तरह बिखरी नजर आई. केन विलियमसन की कोहनी का दर्द बार-बार वापस आ रहा है. इसपर न्यूजीलैड के पूर्व कोच माइक हेसन ने चिंता जाहिर की है. माइक हेसन का मानना है कि कीवी कप्तान को कुछ समय के लिए क्रिकेट छोड़ना होगा.

Back to top button