x
खेल

Ind vs Sa : विराट कोहली आखिरी टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इंजरी राहुल द्रविड़ की बड़ी अपडेट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का टीम इंडिया का सपना जोहानिसबर्ग में मिली हार के बाद एक बार फिर से अधर में लटक गया है. दरअसल, दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हो गई है. मतलब केपटाउन में होने वाला तीसरा टेस्ट निर्णायक और रोमांचक हो गया है. इस निर्णायक मुकाबले के लिए विराट कोहली की अहमियत भी बढ़ जाती है, जो कि इंजरी के चलते जोहानिसबर्ग टेस्ट से बाहर रहे थे.

विराट कोहली टेस्ट सीरीज की आखिरी और निर्णायक लड़ाई में उतरेंगे या नहीं इसे लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी अपडेट दी है. जोहानिसबर्ग में खेले दूसरे टेस्ट में रेग्यूलर कप्तान विराट कोहली के बाहर होने के बाद टीम की कमान केएल राहुल ने संभाली. ये टेस्ट कप्तानी में राहुल का डेब्यू भी था. हालांकि, वो अपनी कप्तानी में जीत से आगाज नहीं कर सके. भारतीय टीम जोहानिसबर्ग में 240 रन का टारगेट डिफेंड कर पाने में नाकाम रही, और मुकाबला 7 विकेट से हार गई.

विराट कोहली और टीम इंडिया से जुड़े इस बड़े सवाल का जवाब जोहानिसबर्ग टेस्ट के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ से मिला. उन्होंने विराट कोहली की इंजरी और उनकी फिटनेस पर ताजा अपडेट दी. राहुल द्रविड़ ने कहा कि, ” कोहली जिस तरह से नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं वो फिट नजर आ रहे हैं. हेड कोच ने कहा कि हालांकि अभी तक उन्‍होंने फिजियो से इस पर चर्चा नहीं की है, लेकिन जो कुछ सुन रहे हैं और उनके साथ बातचीत करने से लग रहा है उससे यही जान पड़ता है कि भारतीय टेस्ट कप्तान फिट हैं.” द्रविड़ के इस बयान से साफ है कि विराट कोहली केपटाउन में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में वापसी करते दिख सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब होगा कि हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है.

तीसरा टेस्ट केपटाउन में है, जहां भारत का रिकॉर्ड खराब है. भारत केपटाउन में खेले पिछले 5 में से 3 मैच गंवा चुका है. वहीं 2 ड्रॉ कराए हैं. यानी जीता एक भी नहीं है. यानी पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए अब भारतीय टीम को केपटाउन में अपना इतिहास बदलना होगा.

Back to top button