Close
मनोरंजन

Vatsal Sheth Birthday: इशिता दत्ता ने वत्सल सेठ चुपके रचाई थी शादी, मुंबई मेट्रो ने बनाई थी जोड़ी

मुंबई – इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की लव स्टोरी पूरी तरह फिल्मी है। दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘रिश्तों का सौदागर- बाजीगर’ के सेट पर हुई थी और यहीं से इशिता और वत्सल एक-दूसरे के करीब आए। शूट के दौरान एक दिन इशिता दत्ता की साड़ी टेबल फैन में फंस गई। इशिता को चोट लग जातीं अगर वहां मौजूद वत्सल वक्त पर उनकी मदद नहीं करते।

वत्सल सेठ ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र खुद एक इंटरव्यू में किया था और अपनी प्रेम कहानी का हीरो मुंबई मेट्रो को बताया था। दरअसल, वत्सल ने इशिता को प्रपोज किया तो एक्ट्रेस ने पूछा था कि वह उनसे शादी क्यों करना चाहते हैं? इस पर वत्सल सेठ ने कहा था कि मुंबई में मेट्रो का काम चल रहा है। इस वजह से ट्रैफिक काफी ज्यादा होता है और इतने ट्रैफिक में मैं तुमसे मिलने नहीं आ सकता, इसलिए हम शादी कर लेते हैं. इससे हम दोनों शादी कर लेते हैं, जिससे हमें मिलने के लिए वक्त खराब नहीं करना पड़ेगा और हम हमेशा साथ रहेंगे. यही वजह है कि वत्सल मुंबई मेट्रो को अपनी लव स्टोरी का क्रेडिट देते हैं।

टीवी एक्टर वत्सल सेठ और एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने 28 नवंबर 2017 को मुंबई के जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। इस शादी की जानकारी मीडिया और उनके फैंस को नहीं दी गई थी, लेकिन इंडस्ट्री के कुछ लोग इसके बारे में जानते थे और कपल को आशीर्वाद देने के लिए शादी में मौजूद भी थे।

Back to top button