Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

संजय दत्त एयरपोर्ट पर दिखे फैमिली के साथ,बेटे हेयर स्टाइल देख फैंस बोले यंग संजू -वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – संजय दत्त बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जो मीडिया के सामने बेबाकी से बोलते हैं. लेकिन इस बार वह पैपराजी पर गुस्सा हो गए हैं. दरअसल संजय दत्त अपने बच्चों और पत्नी मान्यता दत्त के साथ रविवार को घर से बाहर निकले. इस दौरान पैपराजी ने उन्हें घेर लिया, तो संजय दत्त गुस्सा हो गए.

संजय ने भी मीडियाकर्मियों से बातें कीं। वैसे बहुत कम मौके होते हैं जब ऐसे दत्त फैमिली साथ में ऐसे नजर आए। ढेरों फोटोज और वीडियोज सामने आए। इन फोटोज पर सबकी निगाहें संजय दत्त के बेटे पर अटकी। सभी ने संजय दत्त के बेटे को रॉकी भाई कहने लगे। जी हां, सोशल मीडिया पर संजय दत्त के बेटे को उनकी कार्बन कॉपी कहा जा रहा है।

हाल में ही लंच करने संजय दत्त फैमिली मुंबी के चाइनीज रेस्टोरेंट पहुंचीं। यहां एक्टर की वाइफ मान्यता दत्त, बेटी इकरा दत्त और शहरान दत्त भी नजर आए। बता दें इकरा और शहरान जुड़वा बच्चे हैं। दोनों की उम्र 13 साल है। अभी से शहरान बिल्कुल पापा की तरह दिखते हैं। उन्होंने बाल भी कुछ ऐसे रखे हैं कि वह संजय दत्त के रॉकी वाले अंदाज की याद दिलवाते हैं।

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजय दत्त और उनकी फैमिली का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में संजय दत्त ब्लैक और येलो कलर की प्रिंटेड शर्ट और कारगो पैंट में दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने येले ग्रीन चैक वन पीस ड्रेस पहनी हुई है. जबकि संजय और मान्यता दत्त के बेटा-बेटी व्हाईट टी-शर्ट ब्लू और रेड पेंट में नजर आ रहे हैं. पैपराजी का कैमरा देखकर संजय दत्त थोड़ा से नाराज हो जाते हैं.

Back to top button