Close
टेक्नोलॉजी

Samsung ने लॉन्च किया सस्ता Galaxy A13 5G स्मार्टफोन

नई दिल्ली – हालही में सैमसंग ने नया स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिया है। बाजार में Samsung Galaxy A13 5G मोबाइल फोन लॉन्च हो गया है, जो एक किफायती सेगमेंट का स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपये से कम रखी है।

गैलेक्सी A13 5G स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-A136B है। सैमसंग गैलेक्सी A22 5G स्मार्टफोन 229 यूरो (करीब 19700 रुपये) की कीमत पर आया था। सैमसंग गैलेक्सी A13 5G स्मार्टफोन 200 यूरो से कम (करीब 17,000 रुपये) में आ सकता है। Samsung Galaxy A13 5G की कीमत $249.99 ( करीब 18,700 रुपये) रखी है और इसे अभी सिर्फ अमेरिका में पेश किया गया है। 3 दिसंबर से इसकी सेल सिर्फ अमेरिका में ही शुरू होगी। अभी इसके कलर वेरियंट की जानकारी नहीं दी गई है।

बता दे की गैलेक्सी A13 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

Galaxy A13 5G के फीचर्स :

  • 6.5 इंच का इनफिनिटी V HD+ डिस्प्ले
  • 90Hz का रेजोल्यूशन
  • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • Knox सिक्योरिटी फीचर्स
  • 5000mAh की बैटरी और 15W के फास्ट चार्जिंग
  • डुअल बैंड Wi-Fi 802 का सपोर्ट
  • ट्रिपल कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट

Back to top button