x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘ताल’ फेम एक्ट्रेस भैरवी वैद्य ने 67 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सिनेमा जगत से इस समय एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने वालीं दिग्गज एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का निधन हो गया है। 67 साल की उम्र में भैरवी वैद्य ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। भैरवी वैद्य पिछली बार टीवी शो ‘नीमा डेंजोंग्पा’ में नजर आई थीं। बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से बीमार थीं, और कैंसर से जूझ रही थीं। भैरवी वैद्य ने 8 अक्टूबर को आखिरी सांस ली। उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। भैरवी वैद्य 45 साल से शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा थीं, और कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया था। उनके निधन से फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है।

‘ताल’ से बॉलीवुड में किया था डेब्यू

भैरवी के देहांत की खबर सामने आते की सोशल मीडिया पर शोक की लहर छा गई है। दूसरी ओर एक्ट्रेस के परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बतौर एक्ट्रेस भैरवी वैद्य सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।भैरवी ने अपने किरदारों में ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी वो याद की जाती हैं। लेजेंडरी एक्ट्रे्स ने ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘ताल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस एक फेमस थियेटर आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं। भैरवी को हमेशा उनकी दमदार एक्टिंग के लिए याद किया जाएंगा। एक्ट्रेस ने ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में मां का रोल निभाया था। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स भैरवी वैद्य को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

नहीं रहीं टीवी एक्ट्रेस भैरवी वैद्य

भैरवी वैद्य की निधन की खबर उनकी बेटी जानकी ने सोशल मीडिया पर दी है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकी ने ये बताया है कि उनकी मां भैरवी वैद्य अब इस दुनिया में नहीं रहीं। इसके साथ भैरवी वैद्य की बेटी ने एक लंबा चौढ़ा पोस्ट लिख अपनी मां के निधन के दुख को जाहिर किया है।मिली जानकारी की मुताबिक भैरवी वैद्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं, जिसके चलते बीते 6 महीने से एक्ट्रेस को समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इस बीमारी को लेकर भैरवी का हॉस्पिटल में इलाज भी जारी रहा, लेकिन वो इतना कारगार साबित न हो सका, जिसके चलते भैरवी वैद्य की जान बच सके। सोशल मीडिया पर तमाम लोग भैरवी वैद्य को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार भैरवी वैद्य

भैरवी वैद्य ने अपने अदाकारी के हुनर के दम पर छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी खास पहचान बनाई थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर भैरवी वैद्य सलमान खान की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके, ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ताल, हमराज और क्या दिल ने कहा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था।

निशि सक्सेना और सुरभि दास ने जताया दुख

भैरवी वैद्य की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक है। टीवी शो ‘नीमा डेंजोंग्पा’ में भैरवी वैद्य के साथ काम कर चुकीं निशी सक्सेना और सुरभि दास ने भी उनकी मौत पर शोक जताया। निशि सक्सेना ने ईटाइम्स से कहा कि उन्हें भैरवी वैद्य की मौत से शॉक लगा है। भैरवी ने शो में उनकी दादी का रोल प्ले किया था। दोनों साथ में ही एक कैब से शूट पर जाती थीं। निशि सक्सेना को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि भैरवी वैद्य अब दुनिया में नहीं हैं।

सुरभि दास को भी लगा सदमा

वहीं सुरभि दास को भी गहरा सदमा लगा है। सुरभि दास ने कहा कि उन्हें भैरवी वैद्य के साथ बिताए प्यारे पल याद आ रहे हैं। उनके साथ शूट करने में बहुत मजा आया था। बहुत दुख है कि अब वो हमारे बीच नहीं हैं। भैरवी वैद्य ने ज्यादातर फिल्मों और शोज में मां के किरदार निभाए थे। उन्होंने अपनी एक्टिंग से दमदार छाप छोड़ी.

टीवी शोज और नाटकों में किया काम

Bhairavi Vaidya ने कई टीवी शोज और नाटकों में काम किया था। वह गुजराती फिल्मों का भी हिस्सा रहीं। भैरवी वैद्य ने Aishwarya Rai के साथ फिल्म ‘ताल’ और Salman Khan के साथ ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ फिल्म में काम किया था। इसके अलावा वह ‘हमराज’, ‘हेरा फेरी’, ‘वॉट्स योर राशि’ और ‘क्या दिल ने कहा’ के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं।लोग उन्हें इस टीवी शो के अलावा ‘हसरतें’ और ‘महीसागर’ जैसे शो में पसंद किया है। अभिनेत्री विभिन्न गुजराती और हिंदी फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा रही हैं। इतना ही नहीं भैरवी वैद्य टीवी इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार थीं। टीवी सीरियल ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में भी अपनी अदाकारी से भैरवी ने सबका दिल जीता था। इसके अलावा भैरवी वैद्य ‘कभी-कभी, कहानी घर-घर की और अमृत’ जैसे कई धारावाहिकों में नजर आई थीं।

Back to top button