Close
खेल

ICC Women’s ODI Ranking: भारत की मिताली राज ने मारी टॉप 3 में एंट्री

मुंबई – हालही में ICC ने महिला वर्ग में महिला वनडे रैंकिंग जारी किया है। इस रैंकिंग में भारत की मिताली राज और स्मृति मंधाना ICC एक दिवसीय महिला क्रिकेटरों की रैंकिंग में क्रमश: तीसरे और छठे स्थान पर बनी हुई है।

इस रैंकिंग में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर है जबकि दीप्ति शर्मा ऑलराउंडरों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऊपर पहुंच गई। रैंकिंग में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे और तीसरे वनडे और जिम्बाब्वे तथा बांग्लादेश के बीच तीन मैचों में प्रदर्शन को भी गिना गया है। टेलर दो पायदान चढकर 12वें स्थान पर पहुंच गई।

टेलर की हमवतन हेली मैथ्यूज चार पायदान चढकर 25वें स्थान पर है जबकि गेंदबाजों में वह तीन पायदान चढकर 20वें स्थान पर पहुंच गई। वह हरफनमौलाओं की सूची में दो पायदान के फायदे से 12वें स्थान पर है। पाकिस्तान के लिये आलिया रियाज बल्लेबाजों की सूची में तीन पायदान चढकर 37वें और ओमैमा सोहेल दो पायदान चढकर 39वें स्थान पर पहुंच गई। गेंदबाजों में नशरा संधू एक पायदान ऊपर 21वें और अनम अमीन चार पायदान चढकर 43वें स्थान पर है। बांग्लादेश की फरजाना हक सात पायदान चढकर संयुक्त 26वें स्थान पर पहुंच गई। गेंदबाजों में कप्तान सलमा खातून पांच पायदान चढकर 39वें स्थान पर आ गई है।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2017 (World Cup 2017) के फाइनल में टीम इंडिया को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली मिताली राज की रैंकिंग में 3 स्थानों का सुधार हुआ।

Back to top button