Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Movie Review: सोनम कपूर की ‘कमबैक’ क्राइम- थ्रिलर फिल्म ‘ब्लाइंड’,पढ़िए- कैसी है कहानी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सोनम कपूर लंबे समयसे बड़े पर्दे से गायब थीं, लेकिन अब उन्होंने डिजिटल स्पेस के साथ जबरदस्त वापसी की है. वह भी बिना किसी शोर शराबे के. सोनम कपूर स्टारर क्राइम थ्रिलर ‘ब्लाइंड’ बड़े पर्दे के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. चार साल बाद सोनम कपूर की कोई फिल्म दर्शकों को देखने मिल रही है, वह भी सीधा ओटीटी पर. शोम मखीजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सोनम कपूर के साथ पूरब कोहली भी ली अहम रोल में हैं. ब्लाइंड एक थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी स्कॉटलैंड में स्थापित की गई है.

ग्लासगो में रहने वाली जिया सिंह (सोनम कपूर) एक पुलिस अफसर हैं, जो एक रात अपने भाई के साथ एक कार दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं। इस दुर्घटना में भाई की मौत हो जाती है, जबकि जिया अपनी आंखों की रोशनी और बाद में अपनी नौकरी खो देती है। वह एक नेत्रहीन लड़की के तौर पर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को सहज बनाने की कोशिश करती ही हैं कि जिंदगी उसे एक पेचीदा केस में घुसा देती है। ऐसे में एक रात जिया एक कैब में लिफ्ट लेती है, जब उसे अहसास होता है कि सारी घटनाओं का आरोपी ये ड्राइवर ही है। वहां से किसी तरह से बचकर वह निकलती है। और फिर पुलिस (विनय पाठक) के साथ मिलकर उस मनोरोगी हत्यारे (पूरब कोहली) को पकड़ने की कोशिश में लग जाती है। इसके बाद कहानी बिल्ली- चूहे वाली खेल की तर्ज पे आगे बढ़ती है।

डायरेक्टर शोम मखीजा ने ‘ब्लाइंड’ बनाई है, जिसकी लोकेशन भी अच्छी है और स्करीनप्ले भी. सस्पेंप और मिस्ट्री से भरी ब्लाइंड आपको अंत तक अंधेरे में ही रखेगी. हालांकि, ये साइको किलर कैसे साइको किलर बन जाता है, इसके पीछे की कहानी इस फिल्म में बयां नहीं की गई है. ऐसे में ये थोड़ी फ्लेट लगती है. सोनम कपूर ने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर कुछ नया करने की कोशिश की है और उम्मीद है कि अपने रोल से दर्शकों को इंप्रेस कर पाएंगी. ब्लाइंड की कहानी में दम है, लेकिन फिर भी थोड़ी ढीली पड़ती है.

Back to top button