Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की बेटी वामिका हुईं 1 साल की, बर्थडे पर देखिए ये खास तस्वीरें

मुंबई – एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लाडली बेटी वामिका आज एक साल की हो गई है. ठीक एक साल पहले यानी 11 जनवरी 2021 को अनुष्का शर्मा मां बनी थीं. अनुष्का-विराट अपनी बेटी की तस्वीरें अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते रहते हैं, मगर किसी भी तस्वीर में वामिका का चेहरा नहीं दिखता.

कपल का कहना है कि वह अपनी बेटी की निजता की रक्षा कर रह रहे हैं. वे चाहते हैं कि वामिका आम जिंदगी का आनंद उठाएं. इसलिए कुछ दिन पहले विराट कोहली ने मीडिया से भी अनुरोध किया था कि वे वामिका की तस्वीर न लें. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी के नाम के बारे में बताया था. वामिका की यह पहली तस्वीर थी, जिसे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि वामिका के आने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. साथ ही पोस्ट में अनुष्का-विराट ने अपने फैंस को शुभकामनाएं देने के लिए आभार भी जताया था.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बेटी का नाम अपने नाम के पहले अक्षर पर रखा. साथ ही वामिका का अर्थ देवी दुर्गा से भी है. इस तस्वीर में वामिका पालने में हैं, और विराट कोहली अपनी बेटी को देखकर प्यार से पुचकार रहे हैं. इन तस्वीरों को अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. अनुष्का ने कैप्शन में लिखा था कि वामिका ने हैलोवीन पार्टी के लिए परी के ड्रेस को पहना है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी शादी के चौथे सालगिरह के मौके पर भी वामिका की कई तस्वीरें इंस्टग्राम पर पोस्ट की थीं, मगर किसी भी तस्वीर में उनका चेहरा नजर नहीं आया. वामिका सिर्फ एक साल की हैं, मगर अबतक वो कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं. यह तस्वीर दक्षिण अफ्रिका की है, जहां टीम इंडिया टेस्ट दौरे पर गई थी. हांलाकि आज भी दोनों के फैंस ने ही वामिका का फेस नहीं देखा है, पर उनके फैंस का कहना है कि वामिका बहुत ही क्यूट है.

Back to top button