x
लाइफस्टाइल

Honeymoon पर जाने के दौरान बिलकुल न करें ये 5 गलतियां


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हनीमून की प्लानिंग करना हर किसी के लिए एक खास मोमेंट हो सकता है. ये ऐसा समय होता है जो लाइफटाइम याद रहता है. शादी के बाद लोग हनीमून पर जाने के लिए अपनी फेवरेट डेस्टिनेशन पर जाना पसंद करते हैं. हालांकि हनीमून पर जाने के दौरान कपल्स कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनका पूरा हनीमून खराब हो सकता है.

– अक्सर हनीमून कपल्स हनीमून पर जाने के दौरान अधिकतर समय कमरे में ही बिताते हैं. आप ये गलती ना करें. आप जिस डेस्टिनेशन पर गए हैं वहां के खूबसूरत नजारे देखें और साथ में एन्जॉय करते हुए अपनी यादों को संजोएं.

– यदि आप हनीमून के लिए बुकिंग करवा रहे हैं तो उस जगह का सीजन चेक करें. आप ये सुनिश्चित करें कि उस जगह पर किस मौसम में जाना सबसे बेस्ट है. यदि आपके हनीमून का समय वहां से मेल खाता है तभी आप उस डेस्टिनेशन की बुकिंग करवाएं.

– ऐसे समय में अपनी सेहत पर भी फोकस करना चा‍हिए. आपको ऐसी जगह का सलेक्शन करना चाहिए जहां आपकी हेल्थ पर असर ना हो. आपको या पार्टनर को ये ध्यान रखना चाहिए अधिक ठंडा, गर्म या बारिश में से कौन सा मौसम आपको सूट नहीं करता. इसी हिसाब से प्लानिंग करें.

– जहां भी बुकिंग करवा रहे हैं एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से आपकी डेस्टिनेशन और होटल कितनी दूर है. साथ ही ये भी ध्यान रखें कि घूमने की जगह होटल से ज्यादा दूर तो नहीं. कहीं ऐसा तो नहीं कि पूरा दिन एक जगह से दूसरी जगह जाने में ही निकल जाए. ऐसे में ट्रिप में किस-किस डेस्टिनेशन में कितना गैप है उसका ध्यान रखें. साथ ही समय का भी ध्यान रखें.

– बहुत से कपल हनीमून के दौरान सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट देते रहते हैं. आप ये गलती करने से बचें. हनीमून लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए है आप इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं. सोशल मीडिया से दूर रहें और फ्रेंडस के साथ-साथ फैमिली के साथ कॉल्स पर कम रहें.

Back to top button