x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

जबरदस्त लुक के साथ Kia Niro की एंट्री, जाने फुल इलेक्ट्रिक SUV की खासियत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – किआ ने सियोल मोबिलिटी शो में अपनी नई जनरेशन की नीरो एसयूवी से पर्दा हटा लिया है. एसयूवी पहली जनरेशन की तुलना में एक बोल्ड लुक के साथ एक नए ‘ओपोजिट्स यूनाइटेड’ डिजाइन लुक के साथ आती है. इवेंट में एसयूवी 5 दिसंबर तक शो पर रहेगी. दूसरी जनरेशन की कोरियाई एसयूवी 2019 हबानिरो कॉन्सेप्ट से अपना डिजाइन क्लू लेती है. नई Niro के लिए सिग्नेचर ‘टाइगर नोज’ ग्रिल को फिर से डिजाइन किया गया है.

दुनियाभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक वीइकल्स (Electric Vehicles) पर फोकस कर रही हैं और आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च (Latest Electric Car Launch) कर रही है। कुछ दिनों पहले इंडोनेशियाई ऑटो शो (GIIAS, 2021) और अब अमेरिकी शहर लॉस ऐंजिलिस में चल रहे ऑटो शो (LA Auto Show 2021) में नई-नई इलेक्ट्रिक कारें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में कोरियन कार कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने किआ ईवी9 (Kia EV9) लेकर आई और अब इस सेगमेंट में कंपनी ने अपनी अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार किआ नीरो (Kia Niro) की झलक दिखाई है।

कार में नीचे सेंटर में इलेक्ट्रॉनिक गियरशिफ्ट व्हील की स्पेशियलिटी वाले ब्राईट ब्लैक के साथ एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल मिलता है. ऑडियो-विजुअल स्क्रीन और एयर वेंट लेटेस्ट डैश डिजाइन के डाईगोनल इंटरवेल के अंदर शामिल किए गए हैं, जबकि एम्बिएंट मूड लाइटिंग के साथ शानदार इंटीरियर बनाती है. ऑल-न्यू Niro में एक “ग्रीनजोन” ड्राइविंग मोड भी मिलता है. ड्रावर की मर्जी के मुताबिक यह ऑटोमैटिक रूप से हाइब्रिड से इलेक्ट्रिक में स्विच हो जाता है.

स्पेशियलिटी :
किआ के प्रेसीडेंट और सीईओ हो सुंग सोंग ने कहा, “किआ अधिक बेहतर भविष्य की दिशा में कदम उठाना जारी रखती है, सभी को नई मोबिलिटी के साथ आगे बढ़ने के लिए इनवाइट करती है. बिल्कुल नई किआ नीरो एक स्टेबल लाइफस्टाइल की प्रैक्टिस करना आसान बनाती है. अपने एनवायरमेंट के मुताबिक एडवांस टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ यह कस्टमर्स की जरूरतों को भी पूरा करती है.”

फिलहाल किआ ने नई नीरो के इंजनों की रेंज शेयर नहीं की है. हालांकि, यह साफ है कि एसयूवी हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध होगी. इसके अगले साल की दूसरी छमाही में बाजार में आने की संभावना है.

Back to top button