x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Prateik Babbar Birthday: मुश्किलों से भरी थी प्रतीक बब्बर की जिंदगी,जानिए अब तक का बॉलिवुड करियर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर के फैंस उन्हें दिलफेंक एक्टर के तौर पर जानते हैं, जबकि कई लोग उन्हें उनके पिता राज बब्बर के जरिए जानते हैं. जी हां, प्रतीक बब्बर बॉलीवुड के दिग्गज सितारे राज बब्बर और स्मिता पाटिल (दिवंगत) के बेटे हैं. प्रतीक ने अपने करियर की शुरुआत एक सपोर्टिंग फिल्म मेकर के रूप में की और बाद में एक्टिंग फील्ड में एंट्री ली. एक्टर्स फैमिली बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले के चलते प्रतीख ने भी बॉलीवुड में ही करियर बनाने का ऑप्शन चुना. वो हमेशा अपनी योग्यता के आधार पर सब कुछ करना चाहते हैं और आखिरकार उन्होंने ऐसा किया, लेकिन हममें से बहुत से लोग उनके स्ट्रगल लाइफ के बारे में जानते हैं, जिसे लेकर वो कई बार विवादों में भी फंसे.

View this post on Instagram

A post shared by prateik patil babbar (@_prat)

फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं प्रतीक

प्रतीक बब्बर के पिता राज बब्बर और उनकी दिवंगत मां स्मिता पाटिल ने अभिनेता के रूप में काम किया और पहचान बनाई थी. वहीं उनकी सौतेली मां नादिरा बब्बर भी एक एक्ट्रेस हैं. उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर भी बॉलीवुड फिल्म में एक एक्टर के रूप में अपना करियर बना रहे हैं. प्रतीक की बहन जूही बब्बर ने भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेत्री काम किया लेकिन उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिली. प्रतीक का सिर्फ फिल्मी बैकग्राउंड ही नहीं है, बल्कि वे पढ़ाई में भी काफी थे. उनके नाना-नानी काफी एजुकेटेड और एक्टिव थे. उनके दादा, शिवाजीराव पाटिल एक दिग्गज पॉलीटिशिनय थे, और उनकी दादी विद्याताई पाटिल एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं.

पिता को लेकर कही थी यह बात

प्रतीक बब्बर का जन्म 28 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ। प्रतीक के जन्म के दो सप्ताह बाद ही चाइल्डबर्थ कॉम्पलिकेशंस के चलते 13 दिसंबर1986 को उनकी मां स्मिता पाटिल इस दुनिया को अलविदा कह गईं। इसके बाद प्रतीक के नाना-नानी ने उनकी परवरिश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वक्त था, जब प्रतीक बब्बर अपने पिता राज बब्बर से नफरत करते थे। प्रतीक ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे पिता के पास मेरी बात सुनने का वक्त नहीं था। सब लोग मुझे मेरी मां की कामयाबी के बारे में बताते थे, लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता था। मेरे दिमाग में आवाजें कौंधती थी कि मेरी मां मेरे साथ क्यों नहीं है।’

हाई स्कूल की पढ़ाई के दौरान लग गई थी ड्रग्स की लत

बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रतीक बब्बर ने 19 साल की उम्र में अलग-अलग ब्रांड के ऐड में काम किया है. ये वह समय था जब उनका अभिनय के प्रति प्रेम विकसित हुआ और उन्होंने विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया. एक्टर ने बहुत ही कम उम्र में ड्रग्स की लत लग गई थी. इस दौरान वो महज हाई स्कूल में पढ़ रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने रिकवरी की नशीली दवाओं की लत से छुटकारा पाने के लिए काफी संघर्ष किया. प्रतीक बब्बर का बचपन बिना मां के बीता क्योंकि उनकी मां स्मिता पाटिल की उन्हें जन्म देते समय ही इस दुनिया के चल बसीं. बाद में उनके पिता राज बब्बर ने नादिरा (अभिनेत्री) से शादी कर ली और फिर उनके पिता के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे.

रिहैब सेंटर में रहना पड़ा

प्रतीक बब्बर काफी वक्त तक लाइमलाइट से दूर रहे थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से की थी। इस फिल्म में वह जेनेलिया डीसूजा के भाई बने थे। हालांकि फिल्म से उन्हें खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद प्रतीक ने ‘एक दीवाना था’ और ‘धोबी घाट’ जैसी लीक से हटकर फिल्मों में काम किया। बाद में प्रतीक ‘मुल्क’, ‘बागी 2’, ‘छिछोरे’ और ‘दरबार’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए। इनमें से कुछ बढ़िया रहीं कुछ फ्लॉप हुईं, लेकिन प्रतीक ने अपने काम से सभी को खुश किया। प्रतीक बब्बर का विवादों से भी नाता रहा है। वर्ष 2016 में प्रतीक ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किये थे। उन्होंने बताया था कि 12 की उम्र में उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी, इसके चलते वह 17 साल की उम्र में रिहैब सेंटर से होकर आए थे।

प्रतीक बब्बर वर्क फ्रंट

एक्टर ने फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के अंडर में बनी थी। इसके बाद वह ‘बागी 2’, ‘दम मारो दम’, ‘आरक्षण’, ‘छिछोरे’ और ‘मुंबई सागा’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।वहीं, पिछले साल 2022 में प्रतीक बब्बर फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ में दिखे थे, जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी। ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद है।

अधूरी रह गई मोहब्बत

ब्रिटिश एक्ट्रेस एमी जैक्सन के साथ रिश्ते को लेकर भी प्रतीक बब्बर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। एमी जैक्सन ने हिंदी फिल्मों की शुरुआत प्रतीक बब्बर के साथ फिल्म ‘एक दीवाना था’ से की थी। इस दौरान दोनों के बीच प्यार पनपा। यहां तक कि प्रतीक ने एमी के नाम का टैटू भी गुदवा लिया था, लेकिन ये मोहब्बत ज्यादा दिन तक नहीं चली और दोनों का ब्रेकअप हो गया।प्रतीक ने साल 2018 के जनवरी में अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से सगाई की थी। इसके बाद 2019 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, कुछ ही वक्त बाद इनके रिश्ते में दरार आ गई। दोनों के सेपरेशन की खबर आई थीं। इसके बाद प्रतीक बब्बर का नाम ‘बार-बार देखो’ की एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी से जुड़ा।

Back to top button