x
टेक्नोलॉजी

खुश खबरी!! Reliance के स्मार्टफोन JioPhone Next की बुकिंग शुरू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – Reliance के यूजर के लिए मुकेश अंबानी एक बेहतरीन तोहफा देने जा रहे है। आपको जानकर बेहद ख़ुशी होगी की मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने गूगल के साथ मिलकर JioPhone Next को तैयार किया है और अब लॉन्च भी कर दिया है।

स्मार्टफोन Jio Phone Next का प्रचार-प्रसार सबसे किफायती स्मार्टफोन के तौर पर कर रहा है। पिछले सप्ताह ही Jio Phone Next की कीमत और उपलब्धता की घोषणा हुई है और अब Jio Phone Next की प्री-बुकिंग भारतीय बाजार में शुरू कर दी गई है। फोन दीवाली से उपलब्ध होगा। गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम ‘प्रगति’ और क्वालकॉम के पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ जियोफोन नेक्स्ट को पेश किया गया है। जियोफोन नेक्स्ट की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी बिक्री रिलायंस स्टोर पर 4 नवंबर से होगी। आप इस फोन को बुक कर सकते है।

जियोफोन नेक्स्ट में डुअल सिम सपोर्ट है लेकिन वह डेटा सर्विस सिर्फ जियो सिम का ही इस्तेमाल कर पाएगा. हालांकि खरीददारी सेकेंड सिम के रूप में एयरटेल, वोडाफोन समेत किसी दूसरी कंपनी की भी सिम इस्तेमाल कर सकते है। इस की कीमत 6,499 रुपये है पर इसे मात्र 1,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है. शेष राशि को किस्तों में चुकाना होगा, जिसमें टैरिफ प्लान को भी शामिल किया गया है। किस्त और प्लान की कीमत 300 रुपये से शुरु होती है, 300 रू में स्मार्टफोन के साथ महीने का रिचार्ज भी। ग्राहक को करीब 2 हजार की डाउन पेमेंट करनी होगी।

जियोफोन नेक्स्ट की बुकिंग तीन तरीकों से की जा रही है। पहला तरीका है, ऑनलाइन WWW.JIO.COM/NEXT लिंक पर विजिट कर मोबाइल बुक किया जा सकता है। दूसरा ग्राहक अपने व्हाट्सएप से 7018270182 पर ‘HI’ लिखकर मैसेज भेज सकते है। तीसरा तरीका है जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर जा कर फोन बुक कराना। जियोमार्ट डिजटल के करीब 30 हजार स्टोर पार्टनर है जहां से फोन को बुक किया जा सकता है।

JioPhone Next के फीचर्स :
– 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन
– क्वॉलकॉम का क्वॉडकोर QM 215 प्रोसेसर
– 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
– 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
– डुअल सिम सपोर्ट है जिसमें एक नैनो सिम लगेगा।
– 3500mAh की बैटरी
– कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ

Back to top button