x
टेक्नोलॉजी

Nokia : Nokia T20 टैबलेट भारत में भी होगा लॉन्च


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Nokia T20 टैबलेट 6 अक्टूबर यानी कल आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, ग्लोबल लॉन्च के बाद जल्द ही Nokia लाइसेंस कंपनी HMD Global का यह टैबलेट भारत में भी दस्तक देने वाला है। जी हां, लेटेस्ट लीक के अनुसार इस टैबलेट को Bureau of Indian Standards (BIS) का सर्टिफिकेशन प्राप्त हो गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह टैबलेट जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें, यह टैबलेट सबसे पहले जुलाई में सामने आया था, जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन UAE और UK रिटेलर के माध्यम से ऑनलाइन लीक हुए थे। कंपनी ने अभी लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर टीज़र के अनुसार, टैबलेट को 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच लॉन्च किया जाएगा। टीजर के मुताबिक, SBI बैंक कार्ड के जरिए टैब खरीदने पर 10% की छूट का लाभ मिलेगा।

Nokia T20 price (expected)
यह टैबलेट सबसे पहले जुलाई में सामने आया था, जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन यूके रिटेलर के माध्यम से ऑनलाइन लीक हुए थे। नोकिया टी20 टैबलेट की कीमत Wi-Fi only वेरिएंट के लिए GBP 185 (roughly Rs. 18,600) हो सकती है, जबकि Wi-Fi + Cellular वेरिएंट की कीमत GBP 202 (लगभग 20,300 रुपये) होगी।

Nokia T20 specifications
इस टैबलेट में 10.36 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद होगा। रिटेल लिस्टिंग के जरिए संकेत मिले हैं कि नोकिया टी20 टैबलेट में ब्लू कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।

आपको बता दें, दो टैबलेट मॉडल नंबर TA-1392 और TA-1397 के साथ रशियन सर्टिफिकेशन साइट पर जून में स्पॉट किए गए थे। माना जा रहा है कि यह नोकिया टी20 टैबलेट्स के दो वेरिेंट्स हो सकते हैं।

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Nokia T20 टैबलेट को Bureau of Indian Standards (BIS) का सर्टिफिकेशन प्राप्त हो गया है। दो मॉडल नंबर TA-1392 और TA-1397 को बीआईएस सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। हालांकि, बीआईएस सर्टिफिकेशन के जरिए टैबलेट के किसी प्रकार के स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने नहीं आती है, लेकिन इससे यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। ग्लोबली इसे कल यानी 6 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया जाएगा।

Back to top button