x
खेलवर्ल्ड कप

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के अपने पहले ही सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्‍तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्‍ड कप के इतिहास में भारत की पाकिस्‍तान के खिलाफ यह पहली हार है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जिस तरह से पहले ही अपने हथियार डाल दिए थे, उसकी जमकर आलोचना हो रही है. वहीं टीम चयन को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

हार्दिक पंड्या, भुवनेश्‍वर कुमार को प्‍लेइंग इलेवन में मौका देने और आर अश्विन को बाहर बैठाए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले कुछ समय से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे पंड्या को बतौर बल्‍लेबाज टीम में शामिल किया गया था. वहीं भुवी भी पिछले कुछ समय से लय में नजर नहीं आ रहे. आईपीएल में भी वो फ्लॉप ही रहे थे. पाकिस्‍तान के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद अब भारत के लिए 31 अक्‍टूबर को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतना काफी जरूरी हो गया है.

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ छोटी सी गलती भी टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकती है. पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत को जो हार मिली, उसकी सबसे बड़ी वजह टीम कॉम्बिनेशन रही. वहीं इस मैच में भारत की कमियां भी सबसे सामने आ गई. ऐसे में टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 3 बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है.

3 बदलाव, जो भारत कर सकता है
पंड्या चोटिल हैं और लंबे सयम से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में टीम को संतुलित करने के लिए ईशान किशन को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है. अनुभवी आर अश्विन को वरुण चक्रवर्ती की जगह मौका दिया जा सकता है. लय में नहीं चल रहे भुवी की जगह न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर को चुना जा सकता है.

Back to top button