x
भारत

‘इस’ दिन कुछ घंटे नहीं बनेगा रेलवे टिकिट, ईस्‍टर्न रेलवे ने किया सूचित


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अगर आप 23 और 24 अक्‍टूबर के बीच किसी Rail Yatra की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें। Eastern Railway के यात्रियों के लिए यह खबर काफी जरूरी है। Eastern Railway ने कहा है कि 23 अक्टूबर की रात 23.45 बजे से 24 अक्टूबर की सुबह 5.00 बजे तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्‍टम (Passenger Reservation System, PRS) काम नहीं करेगा। यानि इस दौरान टिकट नहीं बनेगा। न ही ट्रेन इन्‍क्‍वायरी हो पाएगी। साथ ही दूसरी सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी।

Eastern Railway ने कहा कि पूर्वी रेलवे (Eastern Railway), दक्षिण पूर्वी रेलवे (South Eastern Railway), ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway), साउथ ईस्‍ट सेंट्रल रेलवे (South East Central Railway), नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (North East Frontier Railway) और ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) में इंटरनेट बुकिंग, इन्क्वायरी समेत तमाम सेवाएं बंद रहेंगी।

भारतीय रेल (Indian Railways) के Passenger Reservation System से रोजाना 15 लाख से ज्‍यादा ट्रांजैक्‍शन होते हैं। यह सिस्‍टम नेटवर्क कनेक्टिविटी पर काम करता है। यानि नेटवर्क फेल होने पर अगर यह सिस्‍टम बैठता या मेंटेनेंस के लिए जाता है तो रिजर्वेशन व्‍यवस्‍था ठप हो जाती है। उस दौरान कोई भी टिकट नहीं बनता। और न ही यात्री इन्‍क्‍वायरी कर पाते हैं। PRS से जुड़ी दूसरी सेवाएं भी ठप रहती हैं।

Back to top button