Close
मनोरंजन

अनुरिता झा ने आश्रम 3 में दिए बोल्डनेस भरे इंटिमेट सीन्स के लिए उनके पापा कहा ये…

मुंबई – वेब सीरीज आश्रम 3 में पहले और दूसरे सीजन में एक्ट्रेस अनुरिता झा ने इंटिमेट सीन्स दिए थे, जो काफी वायरल हुए थे। अब एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड सीन्स पर बात करते हुए बताया है कि उनके पापा का क्या रिएक्शन था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने पापा को फोन करके बताया था कि उन्हें सीरीज में बोल्ड सीन्स करने हैं। इस पर पापा ने काफी अच्छा जवाब दिया था।

अनुरिता झा ने बताया, ‘मैंने अपनी फैमिली को पहले ही बता दिया था कि मैं सीरीज में बोल्ड सीन्स करने वाली हूं। ये मेरे लिए पहली बार था, जब मैं पर्दे पर बोल्ड सीन्स कर रही थी। मैंने अपने करियर में अब तक ऐसा नहीं किया था। इसे करने से पहले मैंने अपने पापा को फोन किया और उनसे कहा, डैड, सीरीज में बोल्ड सीन्स होंगे क्या मुझे ये करना चाहिए?’ पापा का रिएक्शन बताते हुए कहा, ‘पापा ने उधर से जवाब देते हुए कहा हां, हां, बिंदास करो। इसलिए मैं ये सीन्स करने में एकदम सहज थी। प्रकाश झा सर के साथ शूटिंग करना काफी कंफर्टेबल रहा। वह स्टार्स पर भरोसा करते हैं और माहौल को काफी सुरक्षित बना देते हैं।’

‘जब हम शूटिंग कर रहे थे तो 4-5 लोग ही थे। सेट पर ज्यादा लोग नहीं थे। सीन से पहले मेरी प्रकाश झा सर से अच्छे से बात हो गई थी, इसलिए मुझे कोई डर नहीं था। मैंने बात तो कर ली थी लेकिन मैं बिल्कुल नहीं जानती थी कि इसे करेंगे कैसे। मुझे नहीं पता था कि स्क्रीन पर इंटिमेट सीन कैसे करना है। मैं नहीं चाहती थी कि ये सीन ज्यादा अश्लील बने क्योंकि मैं बिहार से हूं। मेरी फैमिली काफी सिंपल हूं और मेरे घर में किसी का भी फिल्मों से कोई कनेक्शन नहीं है।

Back to top button