Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘द फैमिली मैन 2’ के बाद अब 3 की बारी, लॉकडाउन के बाद नए सीजन पर शुरू होगा काम

मुंबई – एक्टर मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) के दोनों सीरीज सुपरहिट रहे। इस वेब सीरीज की कसी हुई कहानी और मनोज समेत सभी एक्टर की शानदार अदाकारी ने सफलता की कहानी लिख दी। दोनों पार्ट देखने के बाद फैंस तीसरे के इंतजार में है। ‘द फैमिली मैन 2’ के आखिर में लॉकडाउन और एक चीनी शख्स को कंप्यूटर पर टाइप करते हुए दिखा काफी हद तक तीसरे पार्ट की कहानी का सूत्र भी दे दिया है।

अब खुद मनोज बाजपेयी ने भी बता दिया है कि तीसरे सीरीज के बारे में बता दिया है। बॉलीवुड बबल्स को दिए एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि ‘कहानी तैयार है। लॉकडाउन के बाद तीसरे सीजन पर काम शुरू होगा। इसके अलावा अमेजॉन की हरी झड़ी मिलने के बाद कहानी को पटकथा के रुप में तैयार करने का काम शुरू हो जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसे शूट करने में करीब एक से डेढ़ साल का समय लग जाएगा।

माना जा रहा है कि तीसरे सीरीज में मनोज बाजपेयी चीन की तरफ से आने वाली मुश्किलों से जूझते दिखने वाले हैं। ‘द फैमिली मैन’ के पहले सीरीज में जम्मू कश्मीर और दिल्ली की कहानी थी तो दूसरे सीरीज में तमिल समस्या से जूझते दिखाया गया था. हालांकि इस सीरीज में सामंथा अक्किनेनी को सुसाइड बॉम्बर दिखाने पर तमिल फैंस नाराज हो गए. इनका आरोप था कि तमिल कम्युनिटी को आतंकी के तौर पर पेश किया जा रहा है।

Back to top button