Close
भारतलाइफस्टाइल

LOVE : विदेशी लड़की को गांव के युवक से हुआ प्यार, शादी करने आई भारत

अमृतसर – वो कहते हैं प्यार में कोई जात-पात नहीं देखा जाता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल शादी करने के लिए प्यार में एक विदेशी लड़की भारत आ पहुंची। रूस से एक विदेशी लड़की उसका प्यार पाने के लिए भारत आई थी और जैसे ही वह यहां आई, उसे गांव के रीति-रिवाज बहुत पसंद आए और उन्होंने फैसला किया कि वे हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बर्थली गांव निवासी 26 वर्षीय विक्रम अब अमृतसर में एक बाल रोग विशेषज्ञ के सहायक के रूप में काम करके अपना जीवन यापन करता है। विक्रम ने बताया कि उन्होंने 2009 में फेसबुक अकाउंट बनाया था। इसी बीच पेट्रोवा ने उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जिसे वह मानती है। फिर वे कुछ दिनों तक और बाद में नियमित रूप से बात करने लगे। बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे का जीवनसाथी बनने का फैसला कर लिया। हालांकि दोनों के परिवार वाले भी इस रिश्ते से खुश थे।

पेट्रोवा जब भारत आई तो विक्रम का परिवार भी विदेशी लड़की को दुल्हन मानकर बहुत खुश हुआ। युवक की मां के मुताबिक दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. लेकिन इसने रूसी रीति-रिवाजों को भी ध्यान में रखा। फिलहाल विदेशी लड़की यहां कोई भाषा नहीं जानती है लेकिन घर में उसकी एक बेटी है और वह अंग्रेजी जानती है इसलिए उसे ज्यादा परेशानी नहीं होती है। इशारों से बहुत सी बातें समझाई जाती हैं। मिली जानकारी के अनुसार यहां की बच्ची को देखने के लिए पूरा गांव उत्साहित है। अब वे जहां भी जाते हैं कुछ गांव वाले उनका पीछा करते हैं।

Back to top button