x
बिजनेस

Share Market में तेजी जारी, सेंसेक्स पहली बार 62000 व निफ्टी 18600 के पार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारतीय शेयर बाजार में तेजी कायम है। निफ्टी और सेंसेक्स आज फिर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुके है। आज सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर मजबूती से खुले। शेयर बाजार ने आज एक और इतिहास रचते हुए एक नई ऊंचाई पर खुला। सेंसेक्स आज सुबह पहली बार 60 हजार के पार पहुंच गया। BSE का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 390.89 अंकों की उछाल के साथ 62,156.48के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी नए रिकॉर्ड 18,602.35 के साथ कारोबार की शुरुआत की।

बता दे की शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 289.17 अंकों के फायदे के साथ 62,054.76 के स्तर पर था, जबकि 80.55 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 18,557.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आईआरसीटीसी के शेयर में तगड़ी तेजी का सिलसिला आज भी जारी है। पिछले 5 सत्रों में यह करीब 30 फीसद चढ़कर 6284 रुपये पर पहुंच गया है। एनएसई पर आज 6140.30 रुपये पर खुला और साढ़े नौ बजे तक 6334 के स्तर को भी टच कर गया।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में एलएंडटी, विप्रो, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर थे। अगर टॉप लूजर की बात करें तो आईटीसी, एस्कार्ट्स मोटर्स, अल्ट्राटेक, आईओसी और टाइट जैसे स्टॉक्स थे। सोमवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 12.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 459.64 अंक यानी 0.75 प्रतिशत के लाभ से 61,765.59 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 61,963.07 अंक तक चला गया। पिछले सात कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,575.86 अंक यानी 4.35 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

सेंसेक्स को 1,000 अंक से ऐतिहासिक 60,000 के स्तर तक पहुंचने में 31 साल से थोड़ा अधिक समय लगा। सूचकांक 25 जुलाई 1990 को 1,000 अंक पर था और चार मार्च 2015 इसने 30,000 अंक के स्तर को छुआ। सेंसेक्स को 30,000 अंक का स्तर छूने में 25 साल लग गए। इसके बाद छह साल में सेंसेक्स 30,000 से बढ़कर 60,000 के स्तर पर पहुंच गया।

Back to top button