Close
खेलट्रेंडिंग

Team India Holi Video: इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मनाई होली -वीडियो

नई दिल्ली – इंदौर में हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी हर हाल में अहमदाबाद टेस्ट अपने नाम कर सीरीज जीतना चाहेंगे। इसी वजह से पूरी टीम अगले मैच की तैयारी में लगी हुई है। इस बीच खिलाड़ियों ने टीम की बस में ही होली का त्योहार मनाया। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने होली के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस को वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरव वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पीछे से विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों पर रंग-गुलाल डाल रहे हैं। बताते चलें कि भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही हैं। टीम इंडिया 3 टेस्ट मैचों के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से आगे है।

ईशान किशन ने भी भारतीय टीम के होली का जश्न मनाते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी चिल्लाते हुए होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस वीडियो में भी सभी खिलाड़ी रंग-बिरंगे दिखाई दे रहे हैं। ईशान ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सभी को होली की शुभकामनाएं।

Back to top button