Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

राजामौली की अपकमिंग फिल्म SSMB29 को लेकर आया बड़ा अपडेट

बेंगलुरु – एसएस राजामौली की बाहुबली और RRR की बड़ी सफलता के बाद अब एक और बड़ी अपकमिंग फिल्म SSMB29 लेकर आने वाले है। तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की पैन-इंडिया फिल्म ‘SSMB29’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

View this post on Instagram

A post shared by FILMY BOWL (@filmybowl)

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को कथित तौर पर नौ अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इस दिन महेश बाबू का बर्थडे है। इस खास मौके पर मेकर्स अभिनेता के फैंस को बड़ा तोहफा दे सकते है। फिलहाल मेकर्स फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पार्ट और स्क्रिप्ट पर काम करने में व्यस्त है। और शूटिंग 2024 में शुरू होने की उम्मीद है।

यह फिल्म एक एडवेंचर ड्रामा होगी, जिसकी कहानी अफ्रीकी जंगल में घटित होगी। इस फिल्म में कथित तौर पर महामानवों जैसी समानताएं भी देखने को मिलेंगी। फिल्म में महेश बाबू का किरदार भगवान हनुमान से मिलता जुलता होगा और इसकी कहानी एक रोमांचकारी वन एडवेंचर के इर्द-गिर्द घूमेगी। इस परियोजना को महेश बाबू के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

टॉलीवुड निर्माता केएल नारायण इस फिल्म का निर्माण कर रहे है। इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक माना जा रहा है। महाकाव्य रामायण के कथा क्रम का अनुसरण करते हुए, राजामौली कहानी में अपने रचनात्मक स्पर्श को जोड़ते हुए एक अनूठा मोड़ शामिल करेंगे। पौराणिक तत्वों का मिश्रण, मनोरम रोमांच और महेश बाबू का चित्रण दर्शकों के लिए एक आकर्षक सिनेमाई अनुभव बनाने के लिए तैयार है। यह फिल्म 2025 के अंत तक कई भाषाओं में एक व्यापक दर्शकों के लिए वैश्विक सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Back to top button