x
भारत

कौन हैं ED के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज,जिसने केजरीवाल किया गिरफ्तार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज कई बड़े हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर रहे हैं। उनकी निगरानी में ही झारखंड में अवैध खनन घोटाला, जमीन घोटाला और मनरेगा घोटाला सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच हो रही है। इसके अलावा वो दिल्ली में शराब घोटाले की जांच कर रहे हैं।झारखंड पुलिस ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के वक्त ईडी अफसरों के खिलाफ जो केस दर्ज किया था उसमें भी कपिल राज का भी नाम है।कपिल राज दिल्ली हेमंत सोरेन के घर में भी शामिल थे जब हेमंत सोरेन यहां से भागने में सफल हो गए थे.

रांची जोन के प्रमुख हैं कपिल राज

कपिल राज वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय के रांची जोन के प्रमुख हैं.वह 2009 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। कपिल राज साल 2023 के सितंबर महीने में ईडी के एडिशनल डायरेक्टर बने थे.जानकारी के मुतबिक, झारखंड में उनका कार्यकाल दिसंबर 2024 तक है.वह इससे पहले पश्चिम बंगाल में भी पदस्थापित रहे हैं.

इन बड़े मामलों की कर रहे जांच

ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर रहे हैं.उनकी निगरानी में ही झारखंड में अवैध खनन घोटाला, जमीन घोटाला और विधायक नकद घोटाला सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच हो रही है. हाल ही में कपिल राज को मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू ईडी सेक्शन द्वारा 1 साल का डेप्युटेशन दिया गया था.

कपिल राज वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक पद पर

कपिल राज- आईआरएस अधिकारी कपिल राज वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक पद पर हैं. उनके पास रांची जोन का प्रभार भी है. राज हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के वक्त सुर्खियों में आए थे.उन पर हेमंत सोरेन ने उस वक्त एससी-एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई थी. राज अभी कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच कर रहे हैं, जिसमें दिल्ली शराब घोटाला, झारखंड जमीन घोटाला और विधायक खरीद-फरोख्त का मामला प्रमुख हैं.

2009 बैच के आईआरएस (सी एंड सीई) अधिकारी राज सितंबर 2023 में ईडी के अतिरिक्त निदेशक बने थे और अभी एक साल के डेप्युटेशन पर हैं. झारखंड से पहले कपिल राज बंगाल में पदस्थापित रहे हैं और कई मामलों की जांच कर चुके हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने जब 8वां समन स्कीप किया, तब राज खुद एक्टिव हुए और 17 मार्च को उन्होंने 9वां समन भेजवाया. केजरीवाल इस समन के खिलाफ हाईकोर्ट गए, लेकिन उन्हें वहां से भी राहत नहीं मिली. हाईकोर्ट ने राहत देने से जैसे ही इंकार किया, वैसे ही कपिल राज ईडी की अपनी टीम के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए.

रोबिन गुप्ता भी दिल्ली शराब घोटाले की जांच टीम

रोबिन गुप्ता- प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक रोबिन गुप्ता भी दिल्ली शराब घोटाले की जांच टीम में हैं. 2010 बैच के आईआरएस अधिकारी गुप्ता ईडी से पहले जीएसटी के मुंबई डिपार्टमेंट में थे. 2019 में वित्त मंत्रालय ने गुप्ता को ईडी में तैनात किया. उस वक्त उनका पद डिप्टी डायरेक्टर का था.भानुप्रिया मीणा- दिल्ली शराब घोटाले मामले की जांच कर रही ईडी की टीम में डिप्टी डायरेक्टर भानुप्रिया मीणा भी हैं. मीणा हाल ही में केसीआर की बेटी के कविथा को गिरफ्तारी के वक्त सुर्खियों में आई थीं. उन पर विधायक केटीआर ने जबरन गिरफ्तारी का आरोप लगाया था.

मीणा 2015 बैच की आईआरएस

मीणा 2015 बैच की आईआरएस (सी एंड सीई) अधिकारी हैं. साल 2020 में उन्हें डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया था. भानुप्रिया 2022 से दिल्ली शराब घोटाले की जांच कर रही हैं. सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करने में भी उनका नाम सामने आया था. संजय सिंहने उस वक्त उन पर गवाहों से जबरदस्ती बयान लेने का आरोप लगाया थाजोगेंद्र- प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक जोगेंद्र दिल्ली शराब घोटाले के जांच अधिकारी (आई.ओ) हैं. इन्हीं की देखरेख में पूरी जांच चल रही है. ईडी की ओर से सभी समन जोगेंद्र ने ही केजरीवाल को जारी किए. साल 2020 में जोगेंद्र ईडी में एसिस्टेंट डायरेक्टर बनाए गए थे. तब से उनकी तैनाती राजधानी दिल्ली में ही है.2023 में आप सांसद संजय सिंह ने जोगेंद्र के खिलाफ वित्त मंत्रालय से मुकदमा करने की मंजूरी मांगी थी. संजय सिंह का कहना था कि दिल्ली शराब घोटाले में उनका नाम जानबूझकर पहले जोड़ा और फिर हटाया.

Back to top button