x
टेक्नोलॉजी

OnePlus 9RT हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पिछले कही महीनो से OnePlus के यूजर आतुरता से इस फ़ोन के लॉन्च होने की रह देख रहे थे। लेकिन अब उनका महीनों के लंबे इंतजार ख़त्म हुआ। OnePlus ने हाल ही में एक इवेंट में OnePlus 9RT को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। फोन को बाद में भारत सहित अन्य क्षेत्रों में भी लॉन्च करने की उम्मीद है। स्मार्टफोन OnePlus 9R कही सारे नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी ने मोस्ट अवेटेड OnePlus Buds Z2 भी लॉन्च किया है।

One Plus द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार, यह डिस्प्ले 9 और 9R दोनों से बड़ा है, जो 6.55” डिस्प्ले के साथ आता है। फोन सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 1,080 x 2,400 px रेजोल्यूशन (20:9) को होस्ट करता है। बड़ा और बेहतर डिस्प्ले और तेज प्रोसेसर इसे वनप्लस 9 मॉडल की तुलना में गेमर का पसंदीदा बनाता है। स्मार्टफोन की कीमत करीब 38,500 रुपये रखी गई है। फोन तीन रंगों- ब्लैक, सिल्वर और ब्लू में उपलब्ध है।

OnePlus 9RT को CNY ​​3299 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो मोटे तौर पर 38,500 रुपए के बराबर है। यह कीमत बेस वेरिएंट के लिए है जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। 256GB स्टोरेज मॉडल CNY 3499 या लगभग 41,000 रुपए में रिटेल होगा। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत CNY 3799 यानी करीब 44,500 रुपए रखी गई है। OnePlus चीन में OnePlus 9RT की पहली सेल पर CNY 100 या लगभग 1100 रुपए की छूट दे रहा है।

OnePlus 9RT सैमसंग के E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है। वहीं, स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा पॉवर्ड होगा, जो एंड्रॉइड इकोसिस्टम में मोबाइल फोन के लिए सबसे तेज प्रोसेसर में से एक है। OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro दोनों एक ही चिपसेट पर चलते है। कंपनी ने डिवाइस में LPDDR5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज भी लगाया है, जो 128GB स्टोरेज और 6 या 8GB रैम के साथ वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 6.62-इंच का E4 OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300nits पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और 600Hz टच रिस्पॉन्स के साथ होगा।

ऑप्टिक्स के लिए, OnePlus 9RT पीछे ट्रिपल-लेंस कैमरा सिस्टम के साथ आता है. कैमरा मॉड्यूल में OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी लेंस, 16-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और साथ ही एक मैक्रो लेंस शामिल है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। OnePlus 9RT में 4500mAh की बैटरी है जो Warp चार्ज 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी शामिल है। OnePlus 9RT वनप्लस और ओप्पो के बीच हालिया सहयोग का पहला रियल लाइफ प्रूफ होगा। डिवाइस वनप्लस के सिग्नेचर ऑक्सीजनओएस ऑपरेटिंग सिस्टम को छोड़कर एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड नए कलरओएस 12 के साथ शिप करेगा।

Back to top button