x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Aryan Khan : आर्थर रोड जेल में कैदी नंबर N956 बने आर्यन खान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – शिप ड्रग केस में फंसे आर्यन खान की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. इसी बीच आर्यन को कैदी संख्या N956 आवंटित किया गया है. वह सुरक्षा कारणों के चलते मामलों के आरोपियों के साथ आर्थर रोड जेल में बैरक में रहेंगे. हालांकि सुरक्षा कारणों से बैरक नंबर का खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस को लेकर किंग खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अब 20 अक्टूबर तक टल गई.

इस मामले पर गुरुवार को एनसीबी और बचाव पक्ष के वकीलों ने अदालत में काफी दलीलें पेश की. लेकिन आर्यन को ड्रग्स केस में राहत नहीं मिल सकी और सेशंस कोर्ट के जज वीवी पाटिल ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. वहीं आर्यन खान के परिवार की तरफ से आर्थर रोड जेल अधिकारियों ने 11 अक्टूबर का एक 4,500 रुपये की राशि का मनी ऑर्डर प्राप्त किया है. यह मनीऑर्डर आर्यन खान के कैंटीन के खर्चे के लिए दिया गया है.जेल के नियमों के अनुसार, किसी भी कैदी को 4,500 प्रति माह के केवल एक मनी ऑर्डर की अनुमति है.

आर्यन खान की बेल का एनसीबी ने पुरजोर विरोध किया. एनसीबी ने अपनी तरफ से मजबूत दलीलें पेश कीं. ड्रग्स चैट, इंटरनेशनल ड्रग पेडलर संग कनेक्शन और ड्रग ट्रैफिकिंग जैसे कई गंभीर आरोप आर्यन खान पर लगाए गए. एनसीबी के वकील ने आर्यन खान समेत बाकी आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत होने की बात कही. ये भी कहा कि अगर आरोपियों में से किसी को भी जमानत मिली तो केस के गवाहों, सबूतों के साथ छेड़छाड़ हो सकती है. एनसीबी ने विदेशी लिंक होने की वजह से MEA से संपर्क करने की बात भी की है. एनसीबी ने अपनी दलील में किसी बड़ी साजिश का अंदेशा जताया है और कहा कि साजिश में सीधे सबूत मिलना जरूरी नहीं है.

Back to top button