x
मनोरंजन

लॉकअप शो : आजमा फलाह फोन पर ‘गंदी बात’ कर बैंक अकाउंट खाली कर देती थीं


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – शो में पूनम पांडे से लेकर पायल रोहातगी और अजमा फल्लाह जैसे कई विवादित नाम शामिल हैं। पूनम पांडे तो रोज शो में कुछ न कुछ ऐसा करती रहती है, जिसे देखने के बाद शो के दर्शक एकदम हैरान हो जाते है। लेकिन आज जो खुलासा हम आपको बताने जा रहे है, उसे जनने के बाद आपके पैरों के तले से जमीन खिसक जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये खुलासा अजमा फल्लाह से जुड़ा हुआ है। तो चलिए जानते है क्या था मामला।

View this post on Instagram

A post shared by 🌺Azma Fallah🧚🏻‍♂️اسماء فلہ (@azma.fallah)

अजमा फल्लाह ने बोला कि मेरी परीवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं थीं। जिसके कारण मुझे ये सब करना पड़ा। उन्होंने परिवार के बारे में बताते हुए बोला कि ‘मेरे मम्मी-पापा डायबैटिक हैं और मैं चाहती थी कि उनका इलाज अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल में हो। मैं अपनी नानी का भी इलाज करवा रही थी जिनकी मेंटल हेल्थ अच्छी नहीं है।’

ऐसा ही एक खुलासा किया है अजमा फल्लाह। इस खुलासे ने सबके होश उड़ा दिए है। अजमा फल्लाह ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन के लिए काम करते हुए कई लड़कों को धोखा दिया था। उन्होंने इस मुद्दे पर आगे बोलते हुए कहा कि मैंने एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन के लिए काम किया था। वहां पर मैंने कई अजनबी लड़कों से पैसे लूटे। उन से मैंने करीब 40-50 लाख रुपये लूटे है। मुझे बस लोगों से दोस्ती करनी होती थी। आप समझ रहे हैं ना, ऐसे लोग जिन्हें दोस्तों की तलाश होती है और ये सब अमीर लोग होते हैं, बहुत अमीर। तो मैं उन लोगों से झूठ बोलती थी और उनका पैसा लूट लेती थी।’

Back to top button