Close
मनोरंजन

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिया कियारा आडवाणी के पोस्ट का मजेदार जवाब

मुंबई – कियारा अडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा जोड़ी को पहली बार फिल्म ‘शेरशाह (Shershaah)’ की मेकिंग पीरियड के वक्त नोटिस किया गया था. फिल्म की शूटिंग से इनकी अफेयर की अटकलें लगने लगी थीं. हालांकि इन दोनों ने ऐसी खबरों पर कभी कुछ रिएक्ट नहीं किया लेकिन कई बार खुद को एक दूसरे का बेस्ट फ्रेंड बता चुके हैं. इसी बीच ‘शेरशाह’ के एक साल पूरे होने पर कियारा-सिद्धार्थ ने अपने फैंस के लिए एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन रखा. इस सेशन के जरिए दोनों ने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान मजेदार पलों को याद किया.

कियारा के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान, सिद्धार्थ ने याद किया कि शेरशाह की शूटिंग के दौरान चंडीगढ़ से पालमपुर के पास एक मठ तक का सफर करना उनके लिए काफी लंबा रहा. वीडियो में कियारा इस बात को लेकर सिद्धार्थ को चिढ़ाती नजर आ रही हैं. हालांकि, सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि कियारा के साथ होने के कारण उन्हें लॉन्ग जर्नी से कोई आपत्ति नहीं थी. यह सुनकर कियारा शरमा जाती हैं और वह मुस्कुराते हुए कहती हैं, अरे अरे अरे इनमें से कोई फीलिंग नहीं निकली. आप कार में अपने काम में बिजी थे और मैं अपने काम में. सिद्धार्थ ने जवाब दिया, “प्लीज इसे अंदर से फील कर रहा था.”

‘शेरशाह (Shershaah)’ 2021 में ओटीटी मंच प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. रियल घटना पर आधारित यह फिल्म कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक थी. फिल्म में फिल्म में सिद्धार्थ कैप्टन विक्रम बत्रा को रोल प्ले किया था और कियारा ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा की भूमिका में नजर आई थी.फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल लिया था. यह ओटीटी की दुनिया में सबसे अधिक बार देखी गई फिल्म है. फिल्म को 8.4 IMDb रेटिंग मिली थी.

Back to top button