Close
खेलट्रेंडिंग

INDvsAFG : एक बार फिर विराट कोहली और नवीन उल हक आमने सामने

नई दिल्ली – वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली और नवीन उल हक आमने-सामने होंगे. जी हां, IPL 2023 में हुई फाइट के बाद पहली बार ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के सामने आएंगे. अपने होम ग्राउंड पर विराट का जलवा है. ऐसे में वह अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

विश्व कप में मैदान पर दोनों की पहली मुलाकात

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ज़रिए एक बार फिर विराट कोहली और अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक की मुलाकात होगी. इस बार नवीन उल हक दिल्ली में यानी विराट कोहली के घरेलू मैदान पर उनके सामने होंगे. दोनों के बीच आईपीएल 2023 में गंभीर झड़प देखने को मिली थी, इसके बाद से विश्व कप में मैदान पर दोनों की पहली मुलाकात होगी. विश्व कप का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर, बुधवार को खेला जाएगा.

आईपीएल में विराट कोहली और नवीन उल बीच जंग

इसी साल आईपीएल में विराट कोहली और नवीन उल के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई थी.यह बहस इतनी बढ़ गई थी कि सपोर्टिंग स्टाफ के सदस्य गौतम गंभीर तक को मैदान पर आना पड़ गया था.नवीन उल हक आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के सदस्य हैं। विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलते हैं.नवीन उल हक ने सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली का बिना नाम लिया निशाना साधा था.हालांकि विराट ने भी करारा उनको करारा जवाब दिया था.ऐसे में अब जब विराट कोहली और नवीन उल एक बार फिर से मैदान पर एक दूसरे के आमने सामने होंगे तो नजारा देखते ही बनेगा। हालांकि यह तभी हो पाएगा जब नवीन उल हक को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।

मैदान पर कोहली-नवीन को देखने के लिए उत्साहित फैंस

दोनों की आईपीएल झड़प के बाद फैंस विराट कोहली और नवीन उल हक को एक बार फिर आमने-सामने देखने के लिए बेताब दिख रहे हैं. विराट और नवीन की मैदान पर दूसरी भिड़ंत को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए हैं.

कब हुई थी बहस

विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच मैदानी तरकार 1 मई, 2023 को लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले में हुई थी. मैच में विराट कोहली की आरसीबी ने 18 रनों से जीत अपने नाम की थी. मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर बीच बहस देखने को मिली थी.

Virat Kohli का रिकॉर्ड

पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाने वाले विराट कोहली दिल्ली से हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम से ही कोहली ने अपने खेलने की शुरुआत की थी. ऐसे में अपने होमग्राउंड पर आकर उनमें अलग ही जोश आ जाता है. स्टेडियम की भीड़ अपने प्लेयर को सपोर्ट करने पहुंचती है. अब यदि आंकड़ों की बात करें, तो विराट ने अब तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 15 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 60.45 के औसत और 144.88 की स्ट्राइक रेट से 665 रन बनाए हैं.

Back to top button