Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आशा भोसले ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के लिए गाया स्पेशल गाना ,देखें वीडियो

मुंबई – बॉलीवुड की दिग्गज गायिका आशा भोसले अपनी गायकी के लिए जानी जाती हैं। उनकी शानदार आवाज से वह सभी को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। आशा भोंसले ने सोमवार को मुंबई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में आशा भोसले और अमित शाह सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा गायिका की पोती जनाई भोसले ने आज इस दौरान की तस्वीरें भी साझा की हैं।

आशा भोसले से अमित शाह ने की मुलाकात

सिंगर आशा भोसले के फोटो बायोग्राफी का केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विमोचन किया. सह्याद्री अतिथि गृह पर हुए इस कार्यक्रम में आशा भोसले के परिवार वालों के अलावा बीजेपी मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार भी मौजूद थे. ‘बेस्ट ऑफ आशा’ की इस बायोग्राफी में उनकी खास तस्वीरों को भी शामिल किया. दरअसल ये सब गौतम राज्याध्यक्ष की ओर से किया गया है.

आशा भोसले ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के लिए गाया स्पेशल गाना

आज मुंबई में गायिका आशा भोसले और गृह मंत्री अमित शाह की खास मुलाकात हुई। दोनों ने इस दौरान बातचीत की और कई मुद्दों पर इस विचार भी साझा किए। आशा भोसले और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात के दौरा गानों का भी दौर चला। आशा भोसले ने गृह मंत्री अमित शाह के लिए खास गानों की पेशकश की, जिसे सुनकर गृह मंत्री भी मोहित हो गए। अपनी मंत्रमुद्ध करने वाली आवाज से आसा भोसले ने सभी मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कई भाषाओं में गाना गाया।

आशा भोसले इस दौरान फ्लोरल क्रीम कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। अमित शाह से मुलाकात के दौरान उन्होंने साल 1961 की फिल्म ‘हम दोनों’ का गाना ‘अभी ना जाओ छोड़ कर’ भी गाया था। वीडियो में ये गाना सुनकर अमित शाह मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर गायिका के फैंस को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है।

अमित शाह को सुनाया खास गाना

गायिका आशा भोसले के फोटो बायोग्राफी का विमोचन केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया। सह्याद्री अतिथि गृह पर हुए इस कार्यक्रम में बीजेपी मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार और आशा भोसले के साथ ही उनके परिवार के कुछ लोग मौजूद रहे। ‘बेस्ट ऑफ आशा’ इस फोटो बायोग्राफी में प्रसिद्ध फोटोग्राफर गौतम राज्याध्यक्ष ने आशा भोसले की कई खास तस्वीरें शामिल की हैं। इस खास मुलाकात के दौरान आशा भोसले ने देवा आनंद की फिल्म ‘हम दोनों’ का गाना ‘अभी न जाओ छोड़कर…’ गाया। इसके बाद दो गुजराती गाने भी गाती नजर आईं।

42 तस्वीरों का है संग्रह

प्रसिद्ध फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष ने आशा भोसले की तस्वीरें मुंबई भाजपा अध्यक्ष विधायक आशीष शेलार की पहल और वैल्युबल ग्रुप के सहयोग से ‘बेस्ट ऑफ आशा’ पुस्तक में प्रकाशित की हैं। इस पुस्तक को गायिका की 42 अलग-अलग तस्वीरों को लगाकर तैयार किया गया है, जो उनकी पुरानी यादों को लोगों के सामने खूबसूरती से प्रस्तुत करेंगी।

म्यूजिक है आशा जी की सांसें

हाल में आशा भोसले ने अपने इंटरव्यू में म्यूजिक के प्रति उनके प्यार को जाहिर किया था। आशा भोसले का कहना है, ‘हमारी सांसें नहीं होती हैं तो आदमी मर जाता है। मेरे लिए संगीत मेरी सांस है। मैंने इसी सोच के साथ अपना जीवन जिया है। मैंने संगीत को बहुत कुछ दिया है। मुझे काफी अच्छा लगता है कि मैं मुश्किल समय से उबर गई हूं। कई बार मुझे लगा कि मैं नहीं टिक सकूंगी, लेकिन मैं टिकी रही।’ आशा भोसले आज अपने जन्मदिन के मौके पर दुबई में परफॉर्म करने वाली हैं। वो इस मौके पर दिग्गज सिंगर्स को याद करेंगी।

आशा भोसले 90 साल की उम्र में परफॉर्म करती है

आशा भोसले 90 साल की उम्र में भी घंटों तक खड़ी रहकर परफॉर्म कर लेती हैं. बीते दिनों वो एक इंटरव्यू में पहुंची हुईं थी. इस दौरान उनकी पोती जनाई भोसले ने दादी को लेकर कई खुलासे किए. वो कहती दिखी कि, मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि मैं इस घर में जन्मी हूं. वहीं वो दादी के साथ परफॉर्म करने के लिए काफी उत्सुक हैं.

जनाई भोसले ने साझा की तस्वीरें

इसके अलावा जनाई भोसले ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की हैं। एक तस्वीर में अमित शाह और जनाई ने हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन किया। वहीं, दूसरी तस्वीर में अमित शाह जनाई को आशिर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दोनों तस्वीरों में आशा भोसले मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीरें पोस्ट जनाई ने लिखा, ‘दिन की शुरुआत करने का शानदार तरीका।’ इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी साझा किया है।

बेस्ट ऑफ आशा किताब

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गृह मंत्री ने आशा से मुलाकात की और उनकी फोटोबायोग्राफी बेस्ट ऑफ आशा का अनावरण किया। पुस्तक का विमोचन गृह मंत्री के हाथों किया गया, जो मुंबई के दौरे पर हैं। सामने आई तस्वीरों में गृह मंत्री और गायक बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने बेस्ट ऑफ आशा किताब के साथ पोज भी दिए।

आशा भोसले सबसे सफल गायिकाओं में से एक

आशा भोसले को हिंदी सिनेमा की सबसे सफल गायिकाओं में से एक के रूप में जाना जाता है। आठ दशकों से अधिक के अपने करियर में उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में फिल्मों और एल्बमों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं। उन्हें अपनी शानदार गायिकी के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है।

Back to top button